Earrings under 99 : स्टाइलिश और टेंपल अगर आपको किसी कॉलेज के फंक्शन में देखना है या फिर ऐसा कोई प्रोग्राम होने वाला है इस समस्या में जहां आपको जाना आवश्यक है और आपको फैशन ट्रेंड के रूप में अपने आप को स्टाइल करके जाना है तो आज हम आपको इयररिंग्स डिजाइन दिख रहे हैं जो काफी ट्रेंड में चल रही है और मात्र आपको ₹99 या उससे काम की किफायती कीमत पर आप उसे परचेस कर सकती हैं। तो वही देखते हैं यह तीन इयररिंग्स की लेटेस्ट डिजाइन जो आपको देगी परफेक्ट लुक।
यह भी पढ़ें : Temple Earrings Design : टेंपल्स इयररिंग्स जो आपको देंगे पारंपरिक और ट्रेंडी लुक एक साथ
Geometric Pearl Earrings
यह भी पढ़ें : Gold Plated Designer Bangles : चैत्र नवरात्र में गरबा के दौरान स्टाइल करेंगे गोल्ड प्लेटेड डिजाइनर बैंगल्स
ज्यामितीय कपल्स इयररिंग्स की इस जगह को आप देख सकती हैं पल्स इयररिंग्स की यह डिजाइन बहुत ही शानदार और नायाब है। आप देख सकते हैं कि इसमें एक गोल्ड फ्रेमवर्क में पर जो है एक ड्रॉप के रूप में बीच में लगा हुआ है। बीच में लगा हुआ पर्ल स्टोन कंप्लीट लुक प्रदान करता है। इसे किसी भी इंसटैंटली आउटपुट के साथ में स्टाइल करके अपने लुक में इजाफा कर सकती हैं। इयररिंग्स के डिजाइन आपको मात्र ₹99 में बहुत सारी शॉपिंग वेबसाइट में मिल जाती है। Earrings under 99 : मात्र 99 रुपए से कम में ले आएं ये लैटेस्ट इयररिंग्स
यह भी पढ़ें : Best Chandbali Jhumka : चंद बली इयररिंग्स जो चमका देंगे आपकी खूबसूरती
Golden Swan Earrings
गोल्डन स्टोन इयररिंग्स में आप देख सकते हैं कि इसमें फोन बने हुए हैं और स्वान के अंदर स्टोन वर्क भी किया हुआ है। आपके लुक में एक इलैगंस स्ट्रक्चर ऐड करने के लिए यह स्वाद इयररिंग्स बहुत ही शानदार है। स्टेट इयररिंग्स का एक शानदार उदाहरण है यह स्वान इयररिंग्स। इन इयररिंग्स को आप किसी भी ऑक्सीजन में पहने आपका लुक एकदम परफेक्ट और सबसे अच्छा दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें : Best Gold Mangalsutra Design : गोल्ड मंगलसूत्र की टॉप बेस्ट डिजाइन करें स्टाइल
Elegant Enamel Pearl Earrings
एलिगेंट एनिमल्स पर्स इयररिंग्स जिनकी कीमत 99 रुपए है किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से इन्हें आप परचेस कर सकते हैं यह इयररिंग्स बहुत ही परफेक्ट और ट्रेंडी लुक आपको देते हैं। बहुत ही सुंदर तरीके से इसको क्राफ्ट किया गया है इसमें एक ओवल एनिमल टॉप कंप्लीमेंटेड ब्यूटीफुल पर्ल डैंगलर्स के रूप में इसे उभर गया है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहने यह बहुत ही इंस्टेंट ट्रेंडी लुक आपको देने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें : Designer Silver Choti : सिल्वर चोटी की यह डिजाइन स्टाइल कर खिल उठेगीं आप
Image credit :blingbox