Shorts Videos WebStories search

MP Crime News : मैहर में ईटा भट्टा मे पड़ी मिली पति पत्नी की लाश,हत्या की जताई जा रही आशंका

Sub Editor

MP Crime News : मैहर में ईटा भट्टा मे पड़ी मिली पति पत्नी की लाश,हत्या की जताई जा रही आशंका
whatsapp

दरअसल मैहर थाना अंतर्गत धतूरा गांव से लगे रूपगंज में ईट के भट्टे के पास पति पत्नी की लाश पड़ी मिली, शव इस तरह संदिग्ध मिलने से इलाके मे हड़कप मच गया बताया गया की ईटा भट्टा मे काम करने वाले रामू कोल और उसकी पत्नी की बीती रात लाश पड़ी मिली , सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इलाके मे सनसनी मच गयी, घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंचे मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी व पुलिस बल, मामले की जाँच मे जूटे , अभी तक हत्या के संबंध मे कोई साक्ष्य सामने नहीं आए है, पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की तफ़सीस मे जुटी हुई है ।

वही घटना की जानकारी लगते ही रीवा रेंज डीआईजी फॉरेनसिक टीम और डॉग टीम के साथ मौके पर पहुचे और मामले की जांच की इस पुरे मामले पर जानकारी देते हुए रीवा रेंज के डीआईजी बे बताया की दोनों मृतक ईंट बनाने के लिए रात को आये थे उसी दौरान इन पर हमला हुआ आरोपियों ने चेहरे पर ईट से हमला किया है हालकी मृतको के आपकी दुश्मनी की जानकरी भी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है अभी तक कोई भी तथ्य सामने नहीं आये है।

MP Crime News : मैहर में ईटा भट्टा मे पड़ी मिली पति पत्नी की लाश,हत्या की जताई जा रही आशंका
MP Crime News Dead body of husband and wife found lying in brick kiln in Maihar suspicion of murder being raised

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP Crime News
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।