craft earrings design : फ्रेंड्सहैंडीक्राफ्ट आइटम्स का इन दिनों बाद तेजी से चलन है.हैंडीक्राफ्ट डेकोरेशन के समान हो हैंड क्राफ्ट चाय एंटीक पीस हो या हैंड क्राफ्ट ज्वेलरी आइटम हो हर तरह के हैंड क्राफ्ट आइटम की डिमांड बढ़ती जा रही है. अब तो देखने में यह भी आ रहा है कि कई शॉपिंग वेबसाइट से भी तरह-तरह के हैंड क्राफ्ट आइटम्स को सील कर रही हैं.आज हम इस आर्टिकल में क्राफ्ट इयररिंग्स डिजाइन के कुछ लेटेस्ट आर्टिकल लेकर आए हैंजिन्हें देखने के बाद में काफीखुश होंगी आप.क्योंकि क्राफ्ट कैसे आइडिया से इयररिंग्स बनाई गई हैं जो इयररिंग्स आपको बेहद शानदार और फंकी लुक किसी भी समय देने के लिए तैयार हैं.
Blue Macrame Earrings Combo

आप देख सकते हैं माइक्रम से बना हुआ या इयररिंग्स कितना शानदार कितना फंगी लोक आपको देने के लिए तैयार हैं.दरअसल हैंड क्राफ्ट इयररिंग्स का क्रेज बढ़ता देख करके इन दोनों शॉपिंग वेबसाइट में भी इयररिंग्स की रेंज मौजूद है इसे आप अगर चाहे तो किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से परचेस कर सकती हैं.लेकिन अगर आप इसे थोड़ी मेहनत करके घर भी बनना चाहे तो आप माइक्रम के माध्यम से इस घर पर आसानी से बना सकती हैं.टॉप जींस के साथ में बहुत शानदार लुक इसमें मिलेगा.
Embrodary Earrings

इयररिंग्स की डिजाइन कपड़े से बनी हुई है.यह हस्त निर्मित आभूषण का बहुत शानदार और नया उदाहरण है.इयररिंग्स की डिजाइन को आपकिसी भी ऐसे कॉलेज और स्कूल के फंक्शन के साथ-साथ आप अन्य तरह के फंक्शन में भी इस स्टाइल कर सकती हैं.हैंड क्राफ्ट ज्वेलरीके डिजाइन को आप आसानी से घर पर भी बन सकती हैं.
The Floral Drop Earrings

फिरोज मनके से बना यहड्रॉप इयररिंग्स की डिजाइन हैंड क्राफ्ट डिजाइन का नया नमूना है.इस सोलर ड्रॉप इयररिंग्स को हैंड क्राफ्ट जल्दी बनाने वाले प्रसिद्ध कारीगरों के द्वारा बनाया गया है.इयररिंग्स के डिजाइन आपको फंकी लुक देने के लिएबहुत ही शानदार इयररिंग्स डिजाइन हो सकती है.बोहो पैटर्न में बनाए गए इस इयररिंग्स कोकॉलेज गर्ल के साथ-साथ मॉडल को पसंद कर रही हैं.
Image credit : diybaazar