chandi ke bichhiya : फ्रेंड्स मार्च का महीना खत्म होने को है और अप्रैल का महीनाशुरू होने जा रहा है ऐसे में अप्रैल के महीने में डॉन शादियों के निमंत्रण आपके घर तक पहुंचे होंगे.इसके साथ ही चैत्र नवरात्र में पूजा पाठ की तैयारी भी जोरों पर चल रही होगी.ऐसे में आपको पारंपरिक लोक के साथ-साथ ट्रेंडफुल लुक देने के लिए हम आज चांदी की बिछिया की कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं.जिन्हें आप चाहे तो पूजा पाठ के दौरान पहन ले या फिर शादी के कार्यक्रम में पहले हर जगह आपको शानदार और परफेक्ट लुक देने के लिए यह चांदी की बिछिया तैयार है.आपने तो कई तरह की बिछिया डिजाइन को स्टाइल किया होगा लेकिन आज हम जो चांदी की बिछिया आपके लिए लेकर आए हैं यह बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देने के लिए तैयार हैं.
Sterling Silver Openable Pink Cz Round Toe Ring For Women

चांदी की इस बिछिया को आपकी जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है.इस विषय डिजाइन में आप देख सकते हैं कि इसमें बहुत ही सुंदर सिल्वर खुलने योग्य गोल आकार सफेद जेड और सरल गुलाबी सीजेड तरास क्र बनाया गया है.इतनी सुंदर और परफेक्ट बिछिया की डिजाइन आपके लिए हर तरह के कार्यक्रम में स्टाइल करके जाने के लिए उपयुक्त है.अगर आपने इस बिछियाकी मैचिंग के आउटफिट स्टाइल कर लिए तब तो यकीन मानिए सिर्फ लेकर पैर तक आपकी सुंदरता देखते ही बनेगी.
Floral Toe Ring With Crystal For Women

एक परफेक्ट फ्लोरल बिछिया डिजाइन के रूप में यह क्रिस्टल वाली बिछिया डिजाइन आपके सामने मौजूद है .बिछिया की इस डिजाइन में आप देख सकते हैं कि इस फ्लोरल पेटर्न मेंस्टाइल किया गया है लेकिन बीच में लगा हुआ क्रिस्टल इसकी सुंदरता में चार चांद लग रहा है.इस परफेक्ट फ्लोरल का ले या परफेक्ट स्टोन वाली बिछिया पहले सभी जगह यह परफेक्ट बैठने वाली बिछिया इस शादी के समारोह के दौरान औरधार्मिक कार्यक्रमों के दौरानआपके साथ में चर्चा लगा देगी.
Setb of 2 silver Plated Bichiya Toe Rings

उच्च गुणवत्तावाली चांदी की है बिछियाएडजेस्टेबल स्टाइल में बनाई गई है मतलब आपके अगर पैरों की उंगलियां छोटी बड़ी है तो यह आसानी से आपके पैरों की उंगलियों में एडजस्ट हो जाएगी और आपको किसी भी कार्यक्रम के दौरान इरिटेट महसूस नहीं करने देगी.पीछे की डिजाइन को आप परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं.पीछे के डिजाइन आपको पर्फेक्ट ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक भी देने के लिए तैयार है.