Shorts Videos WebStories search

Gold sui dhaga earrings : फैशन की दुनिया में गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन

Correspondent

Gold sui dhaga earrings : फैशन की दुनिया में गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन
whatsapp

Gold sui dhaga earrings : आपकेलुक लुक में इजाफा करकेएक्सपोज लुक प्रदान करने मेंसुई धागा इयररिंग्स का खासा योगदान है.इयररिंग्स की डिजाइन को पहनने के बाद महीना केवल आपकीसुंदरता में 4 साल लगते हैं बल्कि सुई धागा इयररिंग्स पहनने के बाद में आपकी हाइट भीथोड़ी बड़ी हुई दिखाई देती है.लॉन्ग पैटर्न की ज्वेलरी आइटम आपकी सुंदरता के साथ-साथ आपकी हाइट में भी थोड़ा सा इजाफा करके सामने वाले को दिखाते हैं.इसे होता क्या है कि आपकी सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है.गोल्ड सुविधा का इयररिंग्स की कुछ लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में आ चुकी हैं.यदि आप भी इस सीजन में गोल्ड सुविधा का इयररिंग्स की लेटेस्ट और शानदार डिजाइन की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम का है.इस आर्टिकल में हम आपको गोल्ड सुधरे की तीन लेटेस्ट और टॉप डिजाइन दिखाएंगे जो इस फेस्टिवल ऑपरेटिंग सीजन मेंअपने लुक को फैशनेबल लुक में बदलने मेंआपकी काफी हेल्प हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Gold Rani Haar Design : रानी हार की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन देख हो जाएगीं रानी हार की दीवानी

Gold Evil Eye Sui Dhaga Earrings

Gold sui dhaga earrings : फैशन की दुनिया में गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन
Gold sui dhaga earrings New design of gold sui dhaga earrings has arrived in the fashion world

सुई धागा इयररिंग्सके इस पैटर्न को इविल आई सुई धागा इयररिंग्स का जाता है.इयररिंग्स किया डिजाइनर केवल आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम करेगी इसके साथ ही साथ आपके ऊपर काली नजर का साया ना रहे इस काम के लिए है इविल आई आपकी लिए एक टोटके का काम भी करेगा.इस भेजो इयररिंग्स डिजाइन को लेकर केफैशन पसंद करने वाली महिलाएं इसे खूबऑर्डर कर रही हैं.इस फेस्टिव सीजन में और वेडिंग सीजन में यदि आप भी एक अलग से हटकर लोक पाना चाहती हैं तो इस Gold Evil Eye Sui Dhaga Earrings को जरूर ट्राई करें.

Khabarilal

यह भी पढ़ें : Beautiful Dulhan Payal : ब्यूटीफुल दुल्हन पायलइस फेस्टिव सीजन में करें स्टाइल

Gold Diamond Sui Dhaga Earrings

Gold sui dhaga earrings : फैशन की दुनिया में गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन
Gold sui dhaga earrings New design of gold sui dhaga earrings has arrived in the fashion world

गोल्ड के साथ में जब डायमंड का अद्भुत सहयोग हो जाएतब उसे ज्वेलरी की सुंदरता देखते ही बनती है.ऐसा ही एक नया नमूना है गोल्ड डायमंड सुई धागा इयररिंग्स का यह लेटेस्ट डिजाइन.सुई धागा इयररिंग्स के शेप में लगा हुआ यह डायमंड जब शादी पार्टी के दौरान आपके ऊपर यह स्टाइल होगा तो यकीन मानिए इसकी लाजवाब सुंदरता देखते ही बनेगी.

यह भी पढ़ें : New designer silver kada payal : न्यू डिजाइनर चांदी की कड़ा पायल देंगे क्यूट लुक

Diamond Double Layer Sui Dhaga Earrings for Women & Girls

 

Gold sui dhaga earrings : फैशन की दुनिया में गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन
Gold sui dhaga earrings New design of gold sui dhaga earrings has arrived in the fashion world

डबल लेयर में बना हुआ यह सुई धागा इयररिंग्सजिसमें डायमंड के स्टोन बहुत ही खूबसूरती के साथ लगाए गए हैं यह आपकी खूबसूरती को इस वेडिंग सीजन में और नवरात्रि के सीजन में बढ़ा देगा. इयररिंग्स की इस डिजाइन की खास बात यह है कि इसमें लगे हुए डायमंड के साथ-साथ सुई धागा इयररिंग्स डबल लेयर में है.बहुत ही स्टाइलिश और बहुत ही परफेक्ट फैशनेबल लुक देने के लिए यह डबल लेयर सुई धागा इयररिंग्स आपके लिए शानदार इयररिंग्स डिजाइन है.

यह भी पढ़ें : Paper craft for Kids : बच्चों के लिए बेहद ही सरल और इजी 3 पेपर क्राफ्ट आइडिया

Image credit : candere

Gold Diamond Sui Dhaga Earrings Gold Evil Eye Sui Dhaga Earrings gold sui dhaga earrings Gold sui dhaga earrings 2024
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!