Shorts Videos WebStories search

बिजली विभाग का AE 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार – MP News

Sub Editor

बिजली विभाग का AE 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार
whatsapp
  • घटना के बाद विधुत विभाग में हड़कंप का माहौल सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही।
  • पन्ना में फिर एक बार फिर लोकायुक्त ने की छापामार कार्यवाही।
  • आवेदक इमरान अली से 10 हजार की रिश्वत लेते विधुत विभाग के सहायक अभियंता गिरफ्तार।
  • वाहन के बिल के भुगतान के एवज में मांगी थी 10 हजार की रिश्वत।

पन्ना जिले मे भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नही ले रहे है यही कारण है कि आये दिन लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्यवाहिया की जा रही है अभी हाल ही में शिक्षा विभाग का एक बाबु 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार हुए था तो आज फिर विधुत विभान के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार पकड़ा जिसे बाद विधुत विभाग में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि आवेदक इमरान अली से सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा के द्वारा वाहन के बिलों के भुगतान के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत इमरान ने लोकायुक्त सागर में की शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय धरम सागर में ट्रेप की कार्यवाही कि और 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया।

बिजली विभाग का AE 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार
AE of electricity department arrested red handed taking bribe of Rs 10 thousand

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhyapradesh पन्ना
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।