25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Rahul Gandhi के सभी दौरे अचानक स्थगित आज रात रुकेंगे शहडोल में बताया गया यह बड़ा कारण

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का समय से फ्यूल नही आने से शहडोल रात्रि विश्राम कर सुबह भरेंगे उड़ान, भाजपा के मंत्रियों के सरकारी बंगलो खाली नही करने पर अय्यासी के लिए बँगला खाली नही कर रहे भाजपा मंत्री की कही ...

Photo of author

आदित्य

Rahul Gandhi के सभी दौरे अचानक स्थगित आज रात रुकेंगे शहडोल में बताया गया यह बड़ा कारण

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का समय से फ्यूल नही आने से शहडोल रात्रि विश्राम कर सुबह भरेंगे उड़ान, भाजपा के मंत्रियों के सरकारी बंगलो खाली नही करने पर अय्यासी के लिए बँगला खाली नही कर रहे भाजपा मंत्री की कही बात, सिवनी आम सभा मे कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिह कुलस्ते की फोटो लगाने पर जीतू ने कही बड़ी बात फग्गन कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले थे वो नही आए तो हटा दी उनकी फोटो  .

आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित शहड़ोल लोकसभा सीट में चुनावी सभा को संबोंधित करने आए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित कर कार्यक्रम के के बाद जैसे ही जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल से आने वाला दो टैंकर फ्यूल किन्ही कारणों से समय पर नही  पहुचा जिसके चलते राहुल गांधी अपनी उड़ान नही भर सके.

इस तकनीकी त्रुटि ले चलते अब राहुल गांधी आज शहडोल के होटल सूर्य इंटरनेशनल में रात्रि विश्राम कर सुबह 6 बजे अपने हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए रवाना होंगे, इस बात की पुष्टि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया को खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर का फ्यूल समय पर नही आ सका ,जिससे राहुल गांधी रात्रि विश्राम कर सुबह रवाना होंगे, वही भाजपा के मंत्री सरकारी आवास नही खाली करने को लेकर बड़ा बयान दिया, उन्हने कहा कि अपनी अय्यासी करने के लिए आवास खाली नही कर रहे है।  

Rahul Gandhi के सभी दौरे अचानक स्थगित आज रात रुकेंगे शहडोल में बताया गया यह बड़ा कारण
All tours of Rahul Gandhi suddenly postponed

वही सिवनी में कांग्रेस कई सभा में  भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिह कुलस्ते की फोटो कांग्रेस के मंच में लगे होने को लेकर बड़ी बात कही की हमारे एक नेता से बात हुई थी कि फग्गन सदस्यता लेने को कहा था, लेकिन फिर नही आए तो उनकी फोटो हटा दी गई, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल नही होने कों लेकर सियासत गरमाई…

error: NWSERVICES Content is protected !!