Shorts Videos WebStories search

बिजली चोरी का मामला: कनेक्शन काटने गए JE पर महिला ने लाठी से किया हमला, लात घुसो से पीटा, दो महिला सहित पांच पर प्रकरण दर्ज

Sub Editor

बिजली चोरी का मामला: कनेक्शन काटने गए JE पर महिला ने लाठी से किया हमला, लात घुसो से पीटा, दो महिला सहित पांच पर प्रकरण दर्ज
whatsapp

बीते दिनों बिजली चोरी करते हुए पकड़ाई महिलाओं ने प्रकरण बनने के बाद शनिवार को बकाया राशि जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने आए बिजली कर्मियों और JE पर जाति सूचक गाली गलौज के साथ लाठी डंडो से हमला कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मां बेटी सहित कुल पांच लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, विद्युत अधिनियम और SC/ST एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

5 के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया की बकाया राशि वसूली करने गए बिजली विभाग के JE और उनकी टीम पर महिला जमीला खातून उसकी बेटी टीना, दामाद आमिर उर्फ़ बंटी, फैजान, और आदिब खान ने हमला कर दिया। मामले मे पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, विद्युत अधिनियम और SC/ST एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

बिजली बिल जमा होने पर काटने गए थे कनेक्शन

JE सागर मालवीय ने बताया की बीते 29 जनवरी को ब्यावरा में प्रभात टाकीज वाली गली निवासी जमीला खातून पर विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया था। टीम ने 98207/- रुपए की वसूली राशि निर्धारण किया था।  महिला ने तत्समय पुरी राशि जमा नहीं कर पाने का हवाला देते हुए 40 हजार जमा कर दिए थे, और बाकि 58207/- 25 फरवरी तक जमा करने का समय लिया था। समायावधि मे राशि जमा नहीं करने पर हमें राशि वसूली नहीं होने पर कनेक्शन काटने का आदेश मिला था.

लाठी डंडे लेकर दौड़े 5 लोग

जिसके लिए शनिवार को JE सागर मालवीय, के साथ लाईन हेल्पर भोनीसिंह यादव, सुनील सक्सेना, महेश मेहर और वाहन चालक विनोद वर्मा गए थे।मौके पर पहुंचने पर जमीला खातून और उसकी बेटी टीना लाठी लेकर मारने दौड़ी। साथ ही जमीला का दामाद आमिर उर्फ़ बंटी, सहित फैजान और आदिब ने मारपीट और जाति सूचक गाली गलौज की। जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज करवाई है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!