Payal design : पायल की आज हम ऐसी अनोखी डिजाइन लेकर कि आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप समर सीजन में स्टाइल करने के लिए खूब पसंद करती हैं दरअसल पायल की यह इतनी स्टाइलिश फंकी और लाइटवेट होने के साथ-साथ फैशन के टॉप ट्रेंड में चल रही हैं जिन्हें आप देखते ही अपना बना लेंगे क्योंकि गर्मियों के सीजन में आप कुछ ऐसे ज्वेलरी आइटम की तलाश रहती हैं जो लाइटवेट होने के साथ-साथ आपको गर्मियों में इरिटेट ना करें लेकिन आपकी खूबसूरती के हिसाब से फैशन के टॉप ट्रेंड वाले ज्वेलरी आइटम हो आज ऐसी ही पायल की 3 डिजाइन (payal design) हम आपके लिए लेकर आए हैं इन पायल डिजाइनों को देखने के बाद में आप अपने आप को इन्हें लेने से रोक नहीं पाएंगे क्योंकि पायल की डिजाइनों को फैशन की टॉप डिजाइन में गर्ल्स से लेकर महिलाएं तक खूब पसंद कर रही हैं और हर तरह की कार्यक्रमों में इन्हें स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर रही हैं तो लिए बिना देर किए पायल डिजाइन (payal design) की आर्टिकल में आज तीन लेटेस्ट और शानदार पायल की डिजाइन देखते हैं।

Evil Eye Multi Colour Beaded Chain Anklet
पहले इस पायल को आप देखिए यह ईविल आई मल्टी कलर रंग-बिरंगे मनके के लगी हुई चैन पायल डिजाइन (payal design) है। पायल की डिजाइन को आप किसी भी आउटफिट के साथ में स्टाइल कर सकते हैं। खासकर गर्ल्स इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ जींस टॉप के साथ भी खूब इन्हें पहनना पसंद कर रही है। पायल की डिजाइनों (payal design) को गर्ल्स स्कूल- कॉलेज भी पहन करके जा रही हैं, साथ ही महिलाएं भी इसे पारंपरिक शादी कार्यक्रमों में भी अपनी खूबसूरती में इजाफा करने के लिए स्टाइल कर रही हैं।

Silver Plated Triple Ball Beaded Anklet
इस सिल्वर प्लेटेड ट्रिपल बॉल वाली मोतियों वाली इस पायल को एक क्लासी और एलीगेंट लुक के लिए महिलाएं स्टाइल करना खूब पसंद कर रही हैं दरअसल इस पायल डिजाइन (payal design) में एंटीक पीस में लगा हुआ यह डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और एक शानदार लुक आपको किसी भी कार्यक्रम के दौरान देने के लिए तैयार है पायल कि इस डिजाइन (payal design) को आप गर्मियों के सीजन में घरेलू उपयोग में भी ले सकती हैं। घर में भी जब आप इसे पहनेगी तब भी आपकी खूबसूरती में इजाफा दिखाई देगा।

Orange Beads Silver Flower Anklet
इस आई कैचिंग ऑरेंज मोतियों वाली इस फ्लोरल पायल डिजाइन की खूबसूरती और इसकी लग्जरियस स्टाइल (payal design) को देखिए यह आपको गर्मियों की जगह में बहुत ही परफेक्ट और यूनिक लुक देने के लिए तैयार है। इसे आप वेस्टर्न ऑफिस के साथ-साथ हर तरह के आउटफिट में इस स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं।