सिवनी जिले में हुए गौ हत्या के विरोध में लगातार लोगों मे आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है इसी तारतम्य मे सकल हिंदू समाज के द्वारा बालाघाट के भरवेली ग्राम स्थित श्री राम मंदिर से दंडवत यात्रा निकाली गयी है जिसकी अगवाई गौ रक्षा प्रमुख छत्तीसगढ़ के ओमेश बिसेन द्वारा की गई। इस दंडवत यात्रा मे स्वयं ओमेश बिसेन व उनके दो अन्य साथी भी शामिल हुए है।
हालांकि ओमेश बिसेन भरवेली ग्राम के ही रहने वाले है लेकिन वे इस समय छत्तीसगढ़ मे गौरक्षा प्रमुख के तौर मे सेवा दे रहे है। इस यात्रा को निकालने के पीछे सकल हिंदू समाज के लोगों का यह उद्देश्य है कि जो सिवनी जिले में घटना घटी है उसके आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। यात्रा भरवेली से बालाघाट मुख्यालय पहुंचेगी जहां बालाघाट कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा जाएगा।