Shorts Videos WebStories search

MP News : इस शहर में शिवपुराण की कथा के दौरान शिवलिंग के रूप में हुए भगवान भोलेनाथ के दर्शन

Content Writer

whatsapp

MP News : बैतूल में 12 दिसम्बर से चल ही ताप्ती शिवपुराण कथा के पंडाल में एक आश्चर्यजनक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा साथ ही इस घटना से कथा में आए लाखों शिवभक्तों का उत्साह दोगुना हो गया । दरअसल गुरुवार की शाम कथा के बाद पंडाल के सीलिंग में तीन जगहों पर पानी के रिसाव से शिवलिंग की आकृति बन गई जिसे देख पंडाल में उत्सव का माहौल बन गया । इस घटना के बाद पंडाल में पूरी रात शिवभक्तों ने जमकर धूम मचाई और भजन कीर्तन करते हुए रात गुजारी ।

MP News : इस शहर में शिवपुराण की कथा के दौरान शिवलिंग के रूप में हुए भगवान भोलेनाथ के दर्शनबैतूल में जारी ताप्ती महाशिवपुराण के बीच एक घटना से पूरा माहौल शिवमय हो गया । लाखों शिवभक्त अपने शिव की आराधना में लीन थे इसी दौरान पंडाल के सीलिंग पर पानी के रिसाव से अचानक शिवलिंग की आकृति बनकर उभरी । सबसे पहले इस आकृति पर शिवनाम का जाप कर रही रेखा नाम की एक बुजुर्ग महिला की नजर पड़ी तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ लेकिन इसके बाद तो पूरे कथास्थल पर धूम मचा गई ।

पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभरने की खबर फैलते ही माहौल शिवमय हो गया । भोले के भक्त भजन कीर्तन करने लगे और इसे बाबा भोले का आशीर्वाद मानकर उनकी आराधना में जुट गए ।

12 दिसम्बर से शुरू हुई ताप्ती महाशिवपुराण के दौरान 13 और 14 दिसम्बर की रात जमकर बारिश हो गई । आयोजको को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद शिवभक्त कथास्थल पर जमे रहे इसके बाद पंडाल में पानी से शिव आकृति उभरने की घटना को आयोजक अपनी मेहनत सफल होना मान रहे हैं ।

पंडाल भीगने से जाहिर है जगह जगह पानी का रिसाव हो रहा होगा लेकिन पानी की बूंदे शिव महापुराण के पंडाल में शिवलिंग की आकृति बना देंगी ये किसी के लिए भी एक रोचक घटना हो सकती है । भोले के भक्तों के लिए इस कथा में आना एक यादगार लम्हा बन गया है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP News बैतूल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।