MP News : बैतूल में 12 दिसम्बर से चल ही ताप्ती शिवपुराण कथा के पंडाल में एक आश्चर्यजनक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा साथ ही इस घटना से कथा में आए लाखों शिवभक्तों का उत्साह दोगुना हो गया । दरअसल गुरुवार की शाम कथा के बाद पंडाल के सीलिंग में तीन जगहों पर पानी के रिसाव से शिवलिंग की आकृति बन गई जिसे देख पंडाल में उत्सव का माहौल बन गया । इस घटना के बाद पंडाल में पूरी रात शिवभक्तों ने जमकर धूम मचाई और भजन कीर्तन करते हुए रात गुजारी ।
बैतूल में जारी ताप्ती महाशिवपुराण के बीच एक घटना से पूरा माहौल शिवमय हो गया । लाखों शिवभक्त अपने शिव की आराधना में लीन थे इसी दौरान पंडाल के सीलिंग पर पानी के रिसाव से अचानक शिवलिंग की आकृति बनकर उभरी । सबसे पहले इस आकृति पर शिवनाम का जाप कर रही रेखा नाम की एक बुजुर्ग महिला की नजर पड़ी तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ लेकिन इसके बाद तो पूरे कथास्थल पर धूम मचा गई ।
पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभरने की खबर फैलते ही माहौल शिवमय हो गया । भोले के भक्त भजन कीर्तन करने लगे और इसे बाबा भोले का आशीर्वाद मानकर उनकी आराधना में जुट गए ।
12 दिसम्बर से शुरू हुई ताप्ती महाशिवपुराण के दौरान 13 और 14 दिसम्बर की रात जमकर बारिश हो गई । आयोजको को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद शिवभक्त कथास्थल पर जमे रहे इसके बाद पंडाल में पानी से शिव आकृति उभरने की घटना को आयोजक अपनी मेहनत सफल होना मान रहे हैं ।
पंडाल भीगने से जाहिर है जगह जगह पानी का रिसाव हो रहा होगा लेकिन पानी की बूंदे शिव महापुराण के पंडाल में शिवलिंग की आकृति बना देंगी ये किसी के लिए भी एक रोचक घटना हो सकती है । भोले के भक्तों के लिए इस कथा में आना एक यादगार लम्हा बन गया है ।