सेवक लाल सिंह बैलों को नदी के दूसरे छोर की ओर जाने से रोकने के असफल प्रयास के कारण उफनती कन्दास नदी के बाढ़ के चपेट में आकर बह गये, परिजन इस दुर्घटना से शाम होते तक अनजान रहे। तथा शाम को बैलों के वापस घर आने पर सेवक लाल सिंह घर नही आए तो परिजन के द्वारा तलाश किया जाने लगा।
आशंका के आधार पर वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था कर लगभग-लगभग दो किलोमीटर दूर तक नदी के तट में खोज करने पर भी कोई सुराग नहीं मिल सका तथा अधिक रात हो जाने के कारण मुशला धार बारिस में खोजना मुस्किल हो गया फिर सुबह से गांव वालो के मदत से खोज चालू किया गया तब तब शव ग्राम पंचायत क्षेत्र जोवा के सुरहुली के आगे बन्दरउहा के झाड़ियों में उलझा हुआ मिला । मृतक सेवक लाल सिंह उम्र लगभग 55 बताया जा रहा है
धर्मेन्द्र साहू