Shorts Videos WebStories search

एडिसनल SP के गनमैन की गोली लगी लग गई उन्ही के ड्राइवर को

खबरीलाल Desk

whatsapp

एडिसनल एसपी के गनमैन की गोली चलने से ड्राइवर के घायल होने का मामला गुना जिले का बताया जा रहा है। गुना में वर्तमान एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर के गनमैन संतोष रघुवंशी की पिस्तौल की गोली एडिशनल एसपी के ड्राइवर महेश धाकड़ को लगी है। गोली लगने के बाद तुरंत ड्राइवर महेश धाकड़ को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

कलेक्टर और एसपी अस्पताल में मौजूद

गुना जिला अस्पताल की ताजा तस्वीरें आपको बताते हैं जहाँ गुना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह मौजूद हैं वहीं एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद है। महेश धाकड़ के पैर में घुटने के नीचे वाले हिस्से में यह गोली लगी है। फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर टीम उनकी देखभाल में लगी है।

Khabarilal

ऐसे हो गई घटना

जैसा की जानकारी मिल पाई है महेश धाकड़ का पैर गोली लग जाने के कारण फैक्चर भी हुआ है। जब दोनों एडिशनल एसपी के बंगले के बाहर मौजूद थे तभी एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर के गनमैन संतोष रघुवंशी अपनी पिस्टल साफ करके चेक कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने मैगजीन पिस्टल में लगा दी। इसी दौरान पिस्टल लॉक हो गई। और ट्रिगर दबने के बाद सीधी ड्राइवर के पैर में जाकर लगी। जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

सघन निगरानी में चल रहा है ईलाज

फिलहाल उनका इलाज जारी है। ड्राइवर महेश धाकड़ के परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। उन्हें बता दिया गया है कि गुना जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है। दो या तीन घंटे बाद डॉक्टरों की टीम उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करेगी। अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो उन्हें रेफर करना भी पड़ सकता है। अगर उनकी बॉडी ने रिकवर कर लिया तो उनका इलाज जारी रहेगा। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

गुना
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!