Shorts Videos WebStories search

रेल यात्रा बनने वाली थी अंतिम यात्रा गरीब रथ की बर्थ में लेटा हुआ था विषैला साँप

Sub Editor

रेल यात्रा बनने वाली थी अंतिम यात्रा गरीब रथ की बर्थ में लेटा हुआ था विषैला साँप
whatsapp

हमारे देश में ट्रेन का सफर बहुत ही सस्ता और सरल के साथ-साथ आरामदायक माना जाता है। ट्रेन का सफर जब करना हो और आपकी बर्थ कंफर्म हो गई हो तब तो सोने पर सुहागा हो जाता है। और बर्थ अगर एसी में हो तब तो मान लीजिए कि आपकी यात्रा कितनी लंबी हो उसका पता ही नहीं चलता वातानुकूलित डिब्बे में बैठकर के यात्रा करने का एक अलग ही मजा है। वातानुकूलित कंपार्टमेंट में बैठने के बाद में आपको नींद कब लग जाती है इसका पता नहीं चलता। लेकिन आपने कभी सोचा है कि आप अपनी बर्थ में आराम से सो रहे हैं और आपके बगल में विषैला सांप भी लेटा हुआ हो। सुनकर और सोचकर आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे। लेकिन एक ऐसा ही वाक्य घटित हो गया है भारतीय रेलवे में।

जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही अपने गंतव्य से निकली। गरीब रथ के कोच क्रमांक G3 की साइड बर्थ क्र. 23 में एक विषैला सांप आराम फरमा रहा था। उसे वर्ष में यात्री जैसे ही बैठते गया सांप देख करके उसके रोंगटे खड़े हो गए। हलचल होती देख सांप ने भी जमकर हड़कंप ट्रेन के अंदर मचाया।

उक्त मामले में इस वीडियो के संबंध पर पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि यह वायरल वीडियो गरीब रथ ट्रेन के अंदर का कसारा के पास का है। इस मामले की जांच भी कराई जाएगी।

जांच तो अपनी जगह पर है की सांप ट्रेन के अंदर कैसे पहुंचा लेकिन अगर हिसाब किसी यात्री को अपना शिकार बना लेता तो उसकी यह यात्रा अंतिम यात्रा में तब्दील हो जाती।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

गरीब रथ जबलपुर मुंबई
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!