Shorts Videos WebStories search

पन्ना में NH-39 से लगे काष्ठागार के पास बने नाले में मिला नवजात शिशु का शव

खबरीलाल Desk

पन्ना में NH-39 से लगे काष्ठागार के पास बने नाले में मिला नवजात शिशु का शव
whatsapp

Highlights 

  • पानी में तैरता मिला नवजात शिशु का शव।
  • नेशनल हाइवे-39 से लगे काष्टागार के पास बने नाले में मिला नवजात शिशु का शव।
  • मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगो के नवजात शिशु के शव को देख उड़े होश।
  • जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
  • पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत काष्ठागार के पास बने नाले की घटना।

मानवता को शर्मसार करने देने वाली तस्वीर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से आ रही है। जहां पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 से लगे काष्ठागार के पास नाले में एक नवजात शिशु का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया है।

आज सुबह तड़के जब नगर के नागरिक मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे तो यकायक उनकी नजर इस  शव पर पड़ी है। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है पुलिस जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

Khabarilal

आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पन्ना
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!