Highlights
- -जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम।
- -महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू।
- -मडला थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-39 स्थित केन नदी की घटना।
- अज्ञात कारणों के चलते केन नदी के मड़ला पुल से कूदी महिला।
- रेस्क्यू में जुटी एसडीईआरएफ टीम और मड़ला थाना पुलिस।
महिला को ढूढने किया जा रहा रेस्क्यू
पन्ना-छतरपुर रोड नेशनल हाईवे 39 अंतर्गत केन नदी के मड़ला पुल से कूदी महिला की तलाश में एसडीईआरएफ टीम और मड़ला थाना पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुल से नदी में अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी।
6 सदस्यीय टीम कर रही है तलाश
सूचना के आधार पर मड़ला थाना प्रभारी एपी सिंह बघेल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर महिला की तलाश करवाने का प्रयास किया एवं तत्काल होमगार्ड एसडीईआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी, होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पाण्डेय के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
कूदने के कारण है अज्ञात
नदी में कूदी महिला का नाम कल्पना लखेरा निवासी देवेंद्रनगर बताया गया है, अभी तक नदी में कूदी महिला का कुछ भी पता नहीं चला है। महिला ने किन कारणों के चलते ऐसा किया इसका अभी पता नही चल सका है।