Shorts Videos WebStories search

आरोप : वार्डन देते है सर से धड़ अलग करने की धमकी कलेक्टर से की शिकायत

Sub Editor

आरोप : वार्डन देते है सर से धड़ अलग करने की धमकी कलेक्टर से की शिकायत
whatsapp

एकलव्य आवासीय विद्यालय के लगभग 40 छात्रों ने प्रचार और वार्डन की मनमानी से तंग आकर के आज कलेक्टर को अपनी समस्या बताने के लिए सड़कों पर उतर गए। बच्चे छात्रावास से निकलकर के जैसे ही कलेक्टर जाने लगे उन्हें रास्ते में ही एसडीएम मिल गए एसडीएम ने उनकी पूरी समस्या रास्ते में ही सुनी। उसके पश्चात सभी बच्चों ने कलेक्टर को पहुंचकर के पूरी समस्याओं से अवगत कराया। पूरा मामला अलीराजपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय उमराली का है।

अलीराजपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय उमराली के 40 छात्र जो अपनी समस्या लेकर के सड़कों पर उतरे तभी उन्हें एसडीएम तपीस पांडे रास्ते में मिले छात्रों ने उन्हें अपनी समस्या बताई इसके साथ ही कलेक्टर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर कुछ छात्रों ने कहा कि वार्डन उन्हें सर से धड अलग करने की धमकी भी देते हैं।

कलेक्टर ने सभी छात्रों की समस्याओं को एक-एक करके ध्यान से सुना और छात्रों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उन्हें आश्वासन भी दिया। सभी बच्चों को बस में बैठ करके छात्रावास के लिए रवाना भी किया गया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh अलीराजपुर कलेक्टर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!