- खाद लेने पहुचा था किसान .. मारपीट का वीडियो हुआ वायरल।
- लुधावली के खाद गोदाम पर फैली अव्यवस्था का शिकार हो रहे है किसान
सरकार भले ही लाख दावे करे पर जमीनी हकीकत यह है कि खाद के एक कट्टे के लिए किसान को परेशान होना पड़ रहा है । किसान खाद पाने की चाह में दिनभर भूखा प्यासा लाइन में खड़े रहकर अपने नंबर आने का घन्टो तक इंतजार कर रह है । ऐसे में अब खाद पाने के लिए किसानों को लाठी भी खानी पड़ रहीं हैं।
ताजा मामला जिला मुख्यालय से सामने आया यहां लुधावली के खाद गोदाम पर खाद लेने पहुंचे एक किसान के साथ देहात थाना में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर दी। किसान के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं।