Shorts Videos WebStories search

MP Crime : फेवीक्विक और टोमैटो सॉस से जुगाड़ कर 40 हजार कर दिए पार देखिए वीडियो

Sub Editor

MP Crime : फेवीक्विक और टोमैटो सॉस से जुगाड़ कर 40 हजार कर दिए पार देखिए वीडियो
whatsapp

MP Crime : अगर आप गांव से शहर गए है और आपके कपड़ो पर अचानक टमाटर स्वास जैसी कुछ चीज लग जाए या फिर आपकी गाड़ी में कोई फेवीक्विक जैसा पदार्थ चिपका दें तो आप हो जाइए सावधान और सतर्क क्योंकि आपके साथ कुछ घटना घटने वाली है।

जी हां हम आपको एक ऐसी ही खबर दिखाने जा रहे हैं जिसमें चोरों ने पहले किसान की मोटरसाइकिल में लगाई फेवीकुक और गाड़ी में रखे थैले को ले उड़े चोर और यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं मामला नरसिंहपुर के करेली का हैं जहां पीड़ित मनोहर बैंक से पैसा निकालकर एक मोबाइल की दुकान पर जाता हैं जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों ने बड़ी सफाई से मनोहर की बाइक के स्विच में फेवीक्विक डाल दी और पीड़ित जब गाड़ी सुधरवाने मकैनिक के पास जाता हैं तो वहा भी मनोहर के कपड़े पर चोरी की वारदात करने वाले चोरों का सहयोगी टमाटो सॉस डाला देता हैं और जब पीड़ित कपड़े साफ करने लगता है तो इसी बीच चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है और मनोहर की गाड़ी में रखे थैले को ले उड़ते हैं मनोहर की माने तो थैले में चालीस हजार नगदी ,चैक और बैंक पासबुक रखे हुए थे।

जिसकी शिकायत थाने में की गई हैं इतना ही नहीं यह वारदात शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है और पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी वीडियो के जरिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है बहरहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

नरसिंहपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।