पेंच टाईगर रिज़र्व में बाघिन B2 अपने 4 शावको के साथ हुई कैमरे में कैद - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

पेंच टाईगर रिज़र्व में बाघिन B2 अपने 4 शावको के साथ हुई कैमरे में कैद

पेंच टाइगर रिजर्व में इन दोनों देश-विदेश के सैलानियों का आना-जाना लगा हुआ है। टाइगर सेटिंग के लिए पिंक टाइगर रिजर्व में विश्व भर के सैलानी पहुंचते हैं। बाघों को देखने के लिए पेट टाइगर रिजर्व में पहुंचे हुए सैलानियों ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

पेंच टाईगर रिज़र्व में बाघिन B2 अपने 4 शावको के साथ हुई कैमरे में कैद

पेंच टाइगर रिजर्व में इन दोनों देश-विदेश के सैलानियों का आना-जाना लगा हुआ है। टाइगर सेटिंग के लिए पिंक टाइगर रिजर्व में विश्व भर के सैलानी पहुंचते हैं। बाघों को देखने के लिए पेट टाइगर रिजर्व में पहुंचे हुए सैलानियों को आज बाघिन भी तू अपने चार साहब को के साथ जिप्सी ट्रैक पर नजर आ गई। बाघिन को छोटे-छोटे बाघ शावको के साथ देख करके पर्यटक एक और जहां रोमांचित हुए वहीं पर्यटको ने अपने मोबाइल कैमरे में बाघ दर्शन की तस्वीर को कैद कर लिया।

पेंच टाईगर रिज़र्व में बाघिन B2 अपने 4 शावको के साथ हुई कैमरे में कैद

पेंच टाईगर रिज़र्व में बाघिन B2 अपने 4 शावको के साथ हुई कैमरे में कैद

आपको बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीचो-बीच स्थित है। भाग दर्शन किया तस्वीर Khurspar Gate के पास की बताई जा रही है।वही पेंच टाईगर रिज़र्व के Chorbahuli Gate में बाघिन T45 कड़ी ठंड में धूप का आनंद लेती नजर आई है।बाघिन को एक जगह पर काफी लंबे समय तक बैठा देख पर्यटक भी बाघिन के नजदीक जिप्सी में बैठे रह गए।

इन दोनों मोमेंट को पर्यटकों ने जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!