MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले सेधर्म परिवर्तन की लाइव तस्वीर सामने आई है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच में बैठा हुआ इमरान कैसे ईश्वरबनने के लिएअग्नि को साक्षी मानकरसनातन नियम से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ कर रहा है.
खंडवा में मुस्लिम युवक इमरान पिता युसूफ निवासी नांदिया खेड़ा ने आज इश्वर बनकर शहर के महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया अभी कुछ दिनों पहले ही फिरोज ने राहुल बनकर भी महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया था उसे प्रवेश को देखते हुए इमरान के मन में भी सनातन के प्रति जो जागृत भावना थी उससे प्रेरित होकर आज खेड़ी घाट पर मां नर्मदा में स्नान करने के पश्चात महादेवगढ़ पर आकर महादेवगढ़ भक्तों के बीच में उपस्थित होकर सनातन धर्म में प्रवेश किया पंडित हर्ष शर्मा द्वारा 10 विधि स्नान, मुंडन क्रिया, संपन्न करने के पश्चात प्रायश्चित होम ,करवा कर इमरान से ईश्वर नाम दिया गया इसके पश्चात ईश्वर द्वारा महादेवगढ़ के भोलेनाथ का गौ माता दूध से अभिषेक कर सायं काल पूजन कर आरती की गई ।