jacket design : साड़ी के साथ ट्राई करें यह लेटेस्ट जैकेट मेंटेन रहेगा फैशन नहीं लगेगी ठंड - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

jacket design : साड़ी के साथ ट्राई करें यह लेटेस्ट जैकेट मेंटेन रहेगा फैशन नहीं लगेगी ठंड

Correspondent

jacket design : साड़ी के साथ ट्राई करें यह लेटेस्ट जैकेट मेंटेन रहेगा फैशन नहीं लगेगी ठंड
whatsapp

Jacket design : फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है कि सर्दियों की सीजन में वेडिंग प्रोग्राम्स की धूम रहती है ऐसे में आप साड़ी के साथ में अक्सर गर्म कपड़ों को पहनने में एतराज करती है क्योंकि इससे आपका फैशन का लुक आउट डेटेड हो जाता है। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे आर्टिकल्स लेकर के आए हैं जिन्हें ट्राई करने के बाद में इस ठंड के मौसम में आप शादी में सीजन में आपको ठंड भी नहीं लगी और आपका फैशन भी लाजवाब बना रहेगा। तो लिए ठंड के सीजन में शादियों के सीजन में शामिल होने के लिए आप साड़ी के साथ में जो जैकेट पहनना चाहती है जो आपके फैशन को मेंटेन रखेंगे आज कुछ खास जैकेट की लिस्ट हम आपके लिए लेकर के हैं जिन्हें फटाफट देखते हैं।

साड़ी और जैकेट के कलर को करें मैच

jacket design : साड़ी के साथ ट्राई करें यह लेटेस्ट जैकेट मेंटेन रहेगा फैशन नहीं लगेगी ठंड
jacket design

अक्सर फैशन तब डिस्टर्ब हो जाता है जब आपकी साड़ी और आपकी जैकेट का कलर मैच नहीं करता है ऐसे में अगर आप वेडिंग प्रोग्राम्स के दौरान साड़ी के कलर की ही मैचिंग की जैकेट को बाजार से परचेस कर लें ऐसे में आपका लुक काफी अच्छा लगेगा और आप सबसे हटकर नजर आएंगे। मैचिंग जैकेट को साड़ी के साथ पहनने का ट्रेंड इन दोनों काफी तेजी से चल रहा है। इस तरह की जैकेट को परिचित करने के लिए आपको ₹800 से लेकर के ₹1500 तक खर्च करने होंगे और आपको अच्छे से अच्छी जैकेट मिल जाएगी।

Long Printed Jacket

jacket design : साड़ी के साथ ट्राई करें यह लेटेस्ट जैकेट मेंटेन रहेगा फैशन नहीं लगेगी ठंड
jacket design

वेडिंग प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए अगर आपने प्लेन साड़ी को चुना है और आप इसके साथ कोई जैकेट को ट्राई करना चाहती है तो इसके लिए आप लॉन्ग प्रिंटेड जैकेट को स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं। लॉन्ग प्रिंटेड जैकेट में अगर बेल्ट लगा हुआ है तो इसे अटैक करने के बाद आपको काफी लुक स्टाइलिश हो जाएगा। साड़ी पहनने के बाद भी आप का लुक वेस्टर्न आउटफिट टाइप का लगने लगेगा। मार्केट में इस तरह की जैकेट को आप ₹1800 से लेकर के ₹2600 के बीच में आसानी से खरीद सकते हैं।

Khabarilal

Short Jacket for Women

jacket design : साड़ी के साथ ट्राई करें यह लेटेस्ट जैकेट मेंटेन रहेगा फैशन नहीं लगेगी ठंड
jacket design

हालांकि अगर आपने साड़ी के साथ में लॉन्ग जैकेट पहनना पसंद नहीं करती है तो आपके लिए शर्ट जैकेट की यह ट्रेंड काफी कम आने वाले हैं। शॉर्ट जैकेट को आप प्रिंट और नॉर्मल दोनों स्टाइल में ट्राई कर सकते हैं। से और जैकेट आपको मार्केट में आसानी से ₹1500 से ₹2000 के बीच में मिल जाएंगे।

हमें भी हर उम्मीद है कि आपको हमने इस आर्टिकल में जो जैकेट के डिजाइन दिखाएं हैं और जो पैटर्न बताएं हैं यह डिजाइन और पैटर्न आपकी खूबसूरती में वेडिंग प्रोग्राम के दौरान इजाफा करेंगे। इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी लेटेस्ट खबर के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।

Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!