जिला मुख्यालय उमरिया में आज 23 फ़रवरी दिन रविवार की दोपहर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश मिश्रा एवं ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार ले 2025 केंद्रीय बजट की उपलब्धियां और विशेषताओं पर प्रकाश डाला.
इस बजट से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य होगा सुरक्षित
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है,ताकि मध्यम वर्ग की क्षमता को बढ़ाया जा सके और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को सुरक्षित किया जा सके।उक्त बातें केंद्रीय बजट पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कही।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्र,ज्ञानेंद्र सिंह,दीपक छतवानी भी मौजूद रहे।
धन धान्य योजना से मिलेगा कृषि उत्पादकता को बढ़ावा
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए अन्नदाताओं के लिए घोषित प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की भी तारीफ की,और कहा कि इस योजना से कृषि उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा और फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद मिलेगी।उन्होंने केंद्रीय बजट में शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और उनके उन्नत कौशल की दिशा में भी बेहतर बजट पेश किया है,केंद्रीय बजट में अगले पांच वर्षों में 50,000 अटल टिकरिंग प्रयोगशालाए स्थापित करने की भी घोषणा की है।
देश में मेडिकल सुविधाओं में होगा ईजाफा
ये प्रयोगशालाए सरकारी स्कूलो में छात्राओं को वैज्ञानिक सोच विकसित करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ के लागत से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये जायेंगे।गत वर्ष मेडिकल सीटों की संख्या में 130 फीसदी की बढोत्तरी हुई है,मोदी सरकार के बजट में आगामी पांच वर्षों में सरकारी मेडिकल कालेजों में 75 हजार नई सीटे जोड़ी जायेगी।
मध्यम वर्ग इन योजनाओ से होगा सशक्त : मिथिलेश मिश्र
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्र ने कहा कि मानव संसाधन क्षमता का विकास आर्थिक वृद्धि का तीसरा महत्वपूर्ण स्तम्भ है।केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने इसी द्रष्टिकोण के मुताबिक सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रमो को सशक्त बनाया।इस कार्यक्रम से बच्चे,गर्भवती और स्तनान कराने वाली महिलाओ तथा किशोरियों के कल्याण को सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने कहा कि एक करोड़ से अधिक ऑनलाइन श्रमिको को सामाजिक पहचान देने पहचान पत्र जारी किए जाएंगे,साथ ही इन्हें ई श्रम पोर्टल पर पंजिकृत किया जायेगा।इसके अलावा इन श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जायेगी।प्रेस कांफ्रेंस उपरांत भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कार्यालय ने पहुंचे स्थानीय गणमान्य नागरिक,व्यवसायी,भाजपा जन,सामाजिक कार्यकर्ताओ के बीच भी केंद्रीय बजट को लेकर विशेष चर्चा की गई।