Bandhavgarh : अगर आपका बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में बाघ से सामना होता है और आपको लगे बाघ आपको देखकर नाराज हो रहा है या आक्रमक हो रहा तो आपको डरने कि जरा भी जरुरत नही है. आप जब बाघ के इस एक्स्प्रेसन के बारे में विस्तार से जान जाएगे तो आप पाएगे कि बाघ जब अपना मुंह आक्रमक भी बनाता है तो आप डरेंगे नही.
Bandhavgarh में बाघिन तारा का बेटा “फ्लेहमेन रिस्पॉन्स” करता हुआ कैमरे में हो गया कैद#bandhavgarh pic.twitter.com/g9GyKbaPTl
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) February 25, 2025
दरअसल टेरिटरी मार्किंग करने के दौरान बाघ को अपने टेरिटोरियल एरिया में किसी अन्य बाघ कि गंध मिलती है तो बाघ इस गंध को सन्देश में बदलने के लिए हवा को बाघ के जैकबसन के अंग तक भेजता है ताकि उस बाघ कि गंध को संदेश में बदला जा सके और बाघ का आईडेंटिफिकेशन हो सके.सरल भाषा में अगर समझे तो आजकल जैसे आप हम संदेशों के आदान प्रदान के लिए व्हाट्सएप मेसेंजेर एप का उपयोग करते है ठीक उसी तरह यह “फ्लेहमेन रिस्पॉन्स” एक्सप्रेशन सन्देश प्राप्त करने का एक माध्यम है बाघ के लिए.
जब आपको गुस्सा ही हुई नजर से देखे तो आप करिएगा मत.दरअसल बाग आपको देखकर के गुस्सा नहीं कर रहा है.टाइगर क्या है एक्सप्रेशन के मायने कुछ और हीहैं.दरअसल जब बाघ को टेरिटरी मार्किंग के दौरान किसी अन्य भाग की गंध सुनने को मिलती हैतब उसे गढ़ को समझने के लिएएक्सप्रेशन के माध्यम सेवह इस गढ़ को संदेश में बदलने का प्रयास करता है.इस एक्सप्रेशन को “फ्लेहमेन रिस्पॉन्स” के नाम से जाना जाता है.
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्धबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मध्य प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व की अपेक्षा सबसे अधिक बाघ हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 165 बाघ की संख्या है लेकिन एसा कहा जाता है कि इससे अधिक बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं। यही कारण है कि विश्व भर के पर्यटक टाइगर सफारी के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ओर अपना रुख करते हैं।