Shorts Videos WebStories search

CM डॉ मोहन यादव बालाघाट के लांजी में 8 दिवसीय कोटेश्वर महोत्सव में हुए शामिल

Sub Editor

CM डॉ मोहन यादव बालाघाट के लांजी में 8 दिवसीय कोटेश्वर महोत्सव में हुए शामिल
whatsapp

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट के लाँजी में आठ दिवसीय आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कोटेश्वर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भोलेबाबा वरदानी है, वें सरलता, तरलता, निश्छलता के प्रतीक है। भोलेनाथ की जटाओं में गंगा माता विराजी है। बाबा के ह्रदय से प्रेम की गंगा बहती है, उनके लिए सभी जन समान है, इसलिए बाबा महादेव कहलाते है, जिन्हें सब समान रूप से पूजते है। उन्‍होंने अपने सम्बोधन में अमृत मंथन के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि महादेव अद्भुत देव है। सबके जीवन में आनंद बरसे इसलिए उन्होंने अमृत मंथन से निकले जहर को पी लिया। अमृत मंथन से सब अच्छी वस्तुओं को सभी ने लिया लेकिन जब जहर निकला तो सारा ब्रह्माण्ड काँप उठा, तब सभी देवताओं को महादेव याद आए। महादेव ने विष पीकर सबका कल्याण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने  कहा कि हमारे यहाँ मेला आयोजन की परम्परा रही है। लांजी मेले की परम्परा से जुडा है, मेले के माध्यम से प्रेमभाव बढ़ता है। यह हमारी संस्कृति है,प्राचीन काल से ही मेले की संस्कृति अद्भुत बनायी है। अभी होली का त्योहार आने वाला है। होली में जो बिछड़ गया है,उससे मिलने का अवसर मिलता है, होली और दीपावली से पूरा वर्ष आनंद में बीतता है, हमारे यहाँ संक्रांति से विभिन्न मेलों का आयोजन शुरू हो जाता है। महाकाल की नगरी उज्जैन से शिवरात्रि के अवसर पर विक्रमोत्सव प्रारम्भ हुआ, राजा विक्रमादित्य का जीवन अद्भुत है,जो न्याय, धर्म, ज्ञान, संस्कृति, और वीरता का प्रतीक है,राजा विक्रमादित्य के नाम से प्रारम्भ विक्रम संवत गुड़ी पड़वा से प्रारम्भ होता है।

धान उत्‍पादक किसानों को बोनस, आवासहीन को मिलेंगे आवास

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किसानों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि 4 हजार रुपये प्रति हेक्टयर धान पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही किसान समान निधि और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि फिर से मिलेगी। वहीं मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिनके आवास अब तक नहीं बन पाए है, उन्हें भी आवास दिए जायंगे। भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम में स्थानीय स्तर पर निवेश सम्मलेन के बाद भोपाल में वैश्विक निवेश सम्मलेन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। भोपाल में आयोजित सम्मलेन में उद्योग लगाने और मध्यप्रदेश का विकास करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति,गृहमंत्री सहित भारत के सभी गणमान्य महानुभवों ने मध्यप्रदेश को विकास का आशीर्वाद दिया हैं। सरकार ने अभी गोपालन के लिए योजना बनायीं है, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है, दुग्ध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी। पशुपालन का कार्य सभी कर सकते है, गाय के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बकरी का दुग्ध भी सरकार खरीदेगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लांजी को दी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रानी अवंति बाई स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन कोटेश्वर शिव मंदिर के विकास के लिए एस्टीमेट तैयार करें। शासन द्वारा प्राचीन कोटेश्‍वर महादेव मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा। वहीं किरनापुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने कारंजा हायर सेकेंडरी स्कूल का नामकरण बाला साहब देवरस व भाऊ राव देवरस के नाम पर करने की भी घोषणा की है। वहीं उन्‍होंने लांजी नगर में भगवान बिरसा मुंडा और रानी अवंति बाई की प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।

मुख्‍यमंत्री ने मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कोटेश्‍वर महोदेव मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने में योगदान देने का संदेश दिया। ज्ञात हो कि कोटेश्वर मन्दिर 12वीं शताब्दी का ऐतिहासिक शिव मंदिर है, जो प्राकृतिक सुंदरता समेटे हुए है। प्राचीन मंदिर आस्था का मुख्य केंद्र है। कार्यक्रम में संस्‍कृति, पर्यटन व धार्मिक न्‍यास मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, नपरि अध्यक्ष श्रीमती रेखा ताराचंद कालबेले, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना रेवेंद्र खोकर, नपरि उपाध्यक्ष श्री संदीप रामटेककर, जनपद उपाध्यक्ष श्री अजय अवसरे, एडीएम श्री जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री कमल सिंहसार, एसडीओपी श्री अंजुल अयंक मिश्र सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजुद रहें।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!