Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर में स्कूल संचालकों/प्रकाशकों एवं विक्रेताओं की नही चलेगी मनमानी DM ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

Correspondent

ग्वालियर में स्कूल संचालकों/प्रकाशकों एवं विक्रेताओं की नही चलेगी मनमानी DM ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश
whatsapp

जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 (1) (2) के तहत स्कूल संचालकों, प्रकाशकों एवं विक्रेताओं की एकाधिकारी प्रवृत्ति को खत्म करने तथा लोक प्रशांति विक्षुब्ध होने से रोकने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। 

 जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने अपने आदेश में कहा है कि मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों पर विनियमन) अधिनियम 1917 के नियम 2020 के अनुसार निजी विद्यालय प्रबंधक द्वारा विद्यालय प्रवेश प्रारंभ की तिथि एवं प्रक्रिया, विद्यालय के उपयोग में लाए जाने वाली पाठ्यपुस्तकें, स्टेशनरी, पठन सामग्री, बैग, यूनीफॉर्म, स्पोर्ट्स किट, ट्रांसपोर्ट सुविधा, फीस अथवा परीक्षा या परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से संग्रहित की जाने वाली धनराशि का विवरण विद्यालय के नोटिस बोर्ड अथवा आधिकारित वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाना प्रावधानित है। ऐसे विद्यालय संचालक, प्राचार्य जिन्होंने उक्त जानकारी वेबसाइट पर नहीं डाली है, ऐसे विद्यालय 8 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से ऐसी सूची अपने विद्यालय की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे तथा विद्यालय परिसर में सार्वजनिक पटल स्थल पर चस्पा करेंगे। मान्यता नियमों के अंतर्गत स्कूल की स्वयं की वेबसाइट होना अनिवार्य है। 

 आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय संचालक/प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पुस्तकें एवं कॉपियां, सम्पूर्ण यूनीफार्म आदि संबंधित स्कूल/संस्था अथवा किसी एक दुकान विक्रेता, संस्था विशेष से क्रय किए जाने हेतु बाध्य नहीं करेंगे। इसके साथ ही विद्यालय संचालक प्राचार्य विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को सूचीबद्ध पुस्तकें परीक्षा परिणाम अथवा उनके पूर्व क्रय हेतु बाध्य नहीं करेंगे। समस्त विद्यालय पाठ्यक्रम के संबंध में नियामक संस्था/बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, एमपीबीएसई) आदि के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे। विद्यालय संचालकों द्वारा पुस्तकों के सेट की कीमत बढ़ाने हेतु अनावश्यक सामग्री कोई निश्चित या ब्रांडेड स्कूल बैग, बोतल, पेन, पेंसिल, स्टेशनरी आदि जो निर्धारित पाठ्यक्रम से संबंधित नहीं है उसे क्रय करने हेतु बाध्य नहीं करेंगे। कोई भी विक्रेता किसी भी कक्षा के पूरे सेट को क्रय करने की बाध्यता नहीं रखेगा। विद्यालय प्रशासन शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निर्धारित नियमानुसार यूनीफॉर्म का निर्धारण करेगी तथा एक बार निर्धारित यूनीफॉर्म को तीन वर्ष से कम समयावधि में परिवर्तित नहीं किया जायेगा। 

 जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए कहा है कि इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था, पुस्तक स्टेशनरी विक्रेता आदि के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकेगी। विद्यालय द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना किए जाने पर शाला के प्राचार्य/संचालक के साथ ही शाला प्रबंधक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के समस्त सदस्य दोषी होंगे। यह आदेश 4 मार्च से 3 मई 2025 तक की अवधि में प्रभावशील रहेगा। उक्त आदेश विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक की प्रथम बैठक में स्वविस्तार रखना सुनिश्चित करें। इस आदेश के तारतम्य में विशेष परिस्थितियों में अनुमति अधोहस्ताक्षरकर्ता से ली जा सकेगी। 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।