Shorts Videos WebStories search

Shahdol News : बेलगाम वंशिका कंस्ट्रशन पर हुई ओव्हर लोडिंग कार्यवाही

Editor

whatsapp

Shahdol News : यदि वंशिका कंस्ट्रशन पर समय रहते प्रदेश सरकार लगाम नही लगाएगी तो आने वाले समय मे सोन नदी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो ही जाएगा,और आने वाली पीढ़ी किताबों में बने नक्से से यह जान पाएगी की सोन नदी कहा से कहा तक बहती थी,अंधाधुंध रेत उत्खनन से एक ओर जहां नदी के पारिस्थिकी तंत्र पर जबरजस्त प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं वही नदी के बगल से ही लगे विश्व प्रशिद्ध बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के वन्यजीवों के लिए भविष्य में विराट जलसंकट उत्पन्न हो जाएगा।

Shahdol News : बेलगाम वंशिका कंस्ट्रशन पर हुई ओव्हर लोडिंग कार्यवाही
यह कोई पहला मामला नही हैं वंशिका कंस्ट्रशन पर नियम उल्लंघन कर जलप्रवाह रोककर नदी के बीचों-बीच से रेत खनन के आरोप भी लग चुके हैं। बता दें कि, माइनिंग व एनजीटी के सभी नियमों को ताक में रखकर यहां बेधड़क, बेरोकटोक, धड़ल्ले से काम जारी रखने के लगातार आरोपो के वावजूद खनिज विभाग अपना कार्यवाही करना तो कोसो दूर यह मानने के लिए तैयार नही है कि वाहनों में ओवर लोड रेत का परिवहन हो रहा है।

लेकिन तहसीलदार के मार्गदर्शन में व्योहारी पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही ने विभाग की कलई खोल कर रख दी है।

Khabarilal

Shahdol News : बेलगाम वंशिका कंस्ट्रशन पर हुई ओव्हर लोडिंग कार्यवाही

05 ओवर लोडिंग (रेत) वाहनों से 1,48,200 रूपये बसूल किया समंस शुल्क वसूल :

दिनांक 30.12.2022 को ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करते हुए रेत से भरे ट्रक वाहन क्र. UP 65 HT 0376, वाहन क्र. MP 17 HH 5303, वाहन क्र. MP 19 HA 6528, वाहन क्र. UP 70 KT 3087, वाहन क्र. MP 19 HA 6518 को चेक किया गया जो वाहन क्र. UP 65 HT 0376, वाहन क्र. MP 17 HH 5303, वाहन क्र. MP 19 HA 6528, वाहन क्र. UP 70 KT 3087, वाहन क्र. MP 19 HA 6518 ओवर लोड पाये गये । वाहन क्र. MP 19 HA 6528 मे लोड रेत का अत्याधिक भार 22040 किग्रा, वाहन क्र. UP 65 HT 0376 लोड रेत का अत्याधिक भार 18530 किग्रा, वाहन क्र. MP 17 HH 5303 मे लोड रेत का अत्याधिक भार 28960 किग्रा, वाहन क्र. UP 70 KT 3087 मे लोड रेत का अत्याधिक भार 32020 किग्रा, वाहन क्र. MP 19 HA 6518 मे लोड रेत का अत्याधिक भार 32620 किग्रा पाया गया । वाहन क्र.. MP 19 HA 6528 वाहन चालक सुरेश कोल पिता बाबूलाल कोल निवासी मझिगवा के द्वारा 24,800 रूपये का समंस शुल्क, वाहन क्र. UP 65 HT 0376 वाहन चालक सचिन पाल पिता दिनेश पाल निवासी गांजीपुर के द्वारा 20,400 रूपये का समंस शुल्क, वाहन क्र. MP 17 HH 5303 वाहन चालक रिंकू यादव पिता राम कुमार यादव निवासी बुडगौना के द्वारा 31,400 रूपये का समंस शुल्क, वाहन क्र. UP 70 KT 3087 वाहन चालक विश्वेशर प्रसाद पिता सूर्यबली निवासी प्रयागराज के द्वारा 35,800 रूपये का समंस शुल्क, वाहन क्र. MP 19 HA 6518 वाहन चालक शुभम बागरी पिता जयकरण बागरी निवासी सतना के द्वारा 35,800 रूपये का समंस शुल्क जमा करने पर वाहनों पर कार्यवाही पश्चात वाहनों को छोड़ा गया कुल 05 रेत से भरे ट्रक हाइवा का चालान समस शुक्ल 1,48,200 रू. किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही निरी. मोहम्मद समीर के निर्देशन पर उनि अजय ॠसह, का.स.उ.नि. अंजनी तिवारी, आर. 238 अजय उपाध्याय, आर. 338 सुखेन्द्र त्रिपाठी, आर. 31 मलिकण्ठ भट्ट, आर. 584 अनिल ऋसह मरावी, आर. 135 रवीन्द्र किशोर शुक्ला के द्वारा की गई ।

 

पत्रकार की शिकायत पर हुई कार्यवाही

उक्त मामले की शिकायत पत्रकार वीरेंद्र प्रभाकर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री म प्र शासन भोपाल,क्षेत्रीय अधिकारी, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल ,अपर मुख्य सचिव खनिज विभाग,अपर मुख्य सचिव केंद्रीय जल संसाधन माननीय मुख्य अभियंता जल संसाधन, बाणसागर परियोजना,क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल ,मुख्य वन संरक्षक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व को भी की गई थी।

शिकायती पत्र :

MP News Shahdol News शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!