100 और 200 के नोटों को लेकर RBI का आया आया ये बड़ा अपडेट - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

100 और 200 के नोटों को लेकर RBI का आया आया ये बड़ा अपडेट

Editor

100 और 200 के नोटों को लेकर RBI का आया आया ये बड़ा अपडेट
whatsapp

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा भारतीय मुद्रा को लेकर के समय-समय पर बड़े और छोटे बदलाव किए जाते रहे हैं। इन दिनों भारतीय रिजर्व बैंक की एक घोषणा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें बताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ₹100 और ₹200 के नए नोट मार्केट में उतरने जा रही है। आरबीआई के द्वारा इसकी घोषणा 11 मार्च को आधिकारिक रूप से कर दी गई है। जानकारी यही मिल रही है कि आरबीआई के इस नोट में नए गवर्नर यानी संजय मल्होत्रा की हस्ताक्षर दिखाई देंगे। नए नोट अभी सामने तो नहीं आए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इन नए नोटों में जो डिजाइन होगा वह महात्मा गांधी श्रृंखला के पुराने 100 और 200 रुपए के नोटों के जैसा ही हो सकता है।

तो क्या बंद हो जाएंगे ₹100 और ₹200 रुपए के पुराने नोट

11 मार्च को मिली आधिकारिक घोषणा के बाद में लोगों के जेहन में एक सवाल उठाने शुरू हो गया है। ₹100 और ₹200 के नोट क्या आप मार्केट में जो पुराने चल रहे हैं वह बंद कर दिए जाएंगे या फिर भी अमान्य हो जाएंगे। पुराने नोटों को लेकर के सरकार के द्वारा बताया गया है कि प्राइवेट बंद नहीं होंगे वह नोट वैसे ही चलते रहेंगे सिर्फ मार्केट में नए नोटों का आगमन हो जाएगा।

क्यों जारी किए जा रहे हैं नए नोट

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब भारतीय दर्पण के द्वारा नए तरीके के नोट जारी किए जा रहे हैं समय-समय पर भारतीय बैंक नोटों के डिजाइन को बदलता रहता है। दिसंबर 2024 में जब संजय मल्होत्रा के द्वारा आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में पदभार संभाला गया था इसके बाद से ही ₹50 ₹100 और ₹200 के नए नोट जारी करने के निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए थे।

Khabarilal

क्या नया होगा इन नए नोटों में

  • ₹100 और ₹10 के नए नोटों में नए कमांडर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर दिखाई देंगे
  • इन दोनों नए नोटों के प्रचलित डिजाइन पहले के महात्मा गांधी नई श्रृंखला के समान होंगे।
  • सिक्योरिटी फीचर इसमें और एडवांस होगा ताकि नकली नोटों की पहचान आसानी से की जा सके।

नए नोटों का आम जनता पर क्या होगा प्रभाव

जिस तरीके से पुराने नोट चल रहे हैं उसे तरीके से नई डिजाइन के नोटों की आमद से आम जनता के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। डुप्लीकेट किसी रोकने के लिए समय-समय पर आरबीआई के द्वारा डिजाइन में बदलाव किया जाता है।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!