Umaria News : माँ के साथ उपसरपंच कर रहा था मारपीट ग्रामीण ने दी दखल तो कर दिया प्राणघातक हमला - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Umaria News : माँ के साथ उपसरपंच कर रहा था मारपीट ग्रामीण ने दी दखल तो कर दिया प्राणघातक हमला

खबरीलाल Desk

Umaria News : माँ के साथ उपसरपंच कर रहा था मारपीट ग्रामीण ने दी दखल तो कर दिया प्राणघातक हमला
whatsapp

Umaria News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम मरदरी में गाँव के उप सरपंच ने गांव की ही एक ग्रामीण पर प्राण घातक हमला कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मरदारी का उप सरपंच प्रेम सिंह की दिमाग की हालत है कुछ दिनों से खराब बताई जा रही है। आज प्रेम सिंह अपनी मां के साथ में मारपीट कर रहा था। उसकी मां ने जब बीच बचाव के लिए आवाज लगाई तो आवाज सुनकर घर के सामने से गुजर रहे ग्रामीण गणपत सिंह उम्र 45 वर्ष दोनों के बीच में बीच बचाव करने लगा। उक्त दखल से नाराज आरोपी उपसरपंच प्रेम सिंह ने गनपत सिंह के सर पर लाठी डंडे से प्राण घातक हमला कर दिया।

सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण पीड़ित गनपत सिंह मौके पर ही अचेत होकर के गिर पड़ा। ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को दी। वही 108 वाहन की मदद से घायल गणपत सिंह को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।

ग्राम पंचायत मरदरी सरपंच गजेंद्र सिंह ने बताया कि बीते एक सप्ताह से उप सरपंच प्रेम सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं है। घटना के पूर्व भी उप सरपंच प्रेम सिंह के द्वारा घर में विवाद किया गया था।

मामले में जानकारी देते हुए नौरोजाबाद टीआई राजेशचंद्र मिश्रा में बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।मेडीकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर BNS की धाराओं में इजाफा किया का सकता है।

Umaria News उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!