Shorts Videos WebStories search

MP BREAKING: 40 बारातियों वाली बस में लगी अचानक आग मचा हड़कंप

Correspondent

MP BREAKING: 40 बारातियों वाली बस में लगी अचानक आग मचा हड़कंप
whatsapp

बस,,,,,बस में सवार थे 40 से अधिक बाराती

समय रहते सारे बाराती निकले बस से बाहर नहीं हुआ कोई हताहत और न ही जनहानि।

दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया था काबू।

देर रात चिचगॉॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅव से अंसेरा बारातियों को लेकर लौट रही थी बस।

रामपायली थाना क्षेत्र के बासी गांव के पास की घटना।

विधायक की सूचना पर पहुंची थी दमकल की टीम।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Correspondent

दिवाकर राज एक्सप्रेस,पत्रिका सहित कई प्रिंट मीडिया संस्थान में काम कर चुके हैं।वर्तमान में अनादि TV से जुड़े हुए हैं।दिवाकर अनूपपुर के रहने वाले हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण दिवाकर खबरीलाल डॉट नेट से जुड़े हुए हैं।दिवाकर राजनीति,क्राइम और डेली इवेंट्स पर खबर लिखना पसंद करते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!