BJP News Umaria : जिला मुख्यालय उमरिया में 24 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकरसंगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.उक्त जानकारी आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा के द्वारा भाजपा कार्यालय उमरिया में जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को दी गई है.उन्होंने आगे बताया कि उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, मध्य प्रदेश शासन विधायक 56 जबेरा, जिला-दमोह धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं सीधी विधायक रीति पाठक के मुख्य अतिथि में संपन्न होना है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले सहित पूरे देश भर में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को मनाई गई है. अनुसूचित जाति मोर्चे के द्वारा जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा के द्वारा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबोधित किया गया है.
उक्त बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल सहित जिले के अनुसूचित जाति मोर्चे के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.