Shorts Videos WebStories search

सिंगरौली की बेटी ने कक्षा 10वीं में प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान 

खबरीलाल Desk

सिंगरौली की बेटी ने कक्षा 10वीं में प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान 
whatsapp

मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में सिंगरौली के निवास क्षेत्र की छात्रा प्रज्ञा जयसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रज्ञा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। 

प्रज्ञा ने यह उपलब्धि बिना किसी ट्यूशन के हासिल की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। प्रज्ञा के पिता विनय कुमार जयसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हैं। उनकी माता श्रीमती शशिकला जयसवाल भी उच्च माध्यमिक शिक्षिका हैं।प्रज्ञा ने बताया कि उनके माता-पिता का हमेशा सहयोग मिला। विद्यालय के शिक्षकों ने भी लगातार उनका उत्साहवर्धन किया। प्रज्ञा का एक छोटा भाई प्रभात जायसवाल है, जो सैनिक स्कूल रीवा में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है।

प्रज्ञा ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए प्रज्ञा ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।

वही माता-पिता ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी की लगन और परिश्रम का ही नतीजा है की बिटिया ने पूरे प्रदेश में टॉप करते हुए अपनी स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है आगे भी हम उम्मीद करेंगे कि इसी तरह से हमारी बिटिया आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करें। 

धर्मेन्द्र साहू सिंगरौली 

सिंगरौली
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!