Shorts Videos WebStories search

MP News : “इश्क दी गली विच नो एंट्री” गाने पर कार पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन ने बनाई रील भरना पड़ा जुर्माना

Correspondent

whatsapp

MP News : “इश्क दी गली विच नो एंट्री” फिल्मी गाने पर रील बनाने वाले दूल्हा दुल्हन पर एक्शन देखने मिला है।ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक पर 500 रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं गाड़ी मालिक ने जुर्माना भरने के बाद भविष्य में रील बनाने के लिए जान जोखिम में न डालने की अपील भी लोगो से की है।

दरअसल ग्वालियर में बीते दिनों एक रील काफी चर्चाओं में रही। तानसेन ROB सड़क पर बनाया गया एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रील में कार के बोनट पर दुल्हन बैठ कर नाच रही थी। वहीं दूल्हेराजा कार की छत पर खड़े होकर तलवार बाजी करते हुए नजर आये थे। यह रील जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के पास पहुँची तो रील में दिख रही कार के RTO नम्बर के जरिये गाड़ी मालिक की तलाश शुरू की गई।

ट्रैफिक पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले गाड़ी मालिक नीलेश श्रीवास को जुर्माने की जानकारी दी।जिसके बाद नीलेश ने 500 रुपये का जुर्माना भरा। नीलेश ने यह भी बताया की उसके दोस्त अंशु तोमर की शादी के दौरान अंशु ने रील शूट किया था। आगे से कोई भी इस तरह की जोखिम भरी रील शूट न करे। क्योंकि यह खुदके साथ दूसरे के जीवन को परेशानी में डाल सकती है। वहीं ट्रैफिक DSP नरेश अन्नोटिया का कहना है कि भविष्य में भी यदि कोई इस तरह ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।