Shorts Videos WebStories search

Bageshwar Dham में गिरा पंडाल भगदड़ में 1 की मौत दर्जन भर हुए घायल

Correspondent

whatsapp

Bageshwar Dham News : छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में आज सुबह पंडाल गिरने से 8 से 12 श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें से एक ही मौत हो गई मृतक का नाम शाम कौशल बताया जा रहा है शाम कौशल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले थे।

देखते ही देखते हुए हादसा

आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदेश यात्रा के बाद वापस अपने धाम पर लौटे हैं इसलिए बड़ी संख्या में कई राज्यों से श्रद्धालु धाम पहुंचे हुए थे अयोध्या से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम आए हुए थे।और सुबह-सुबह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन का लाभ लेने के लिए पंडाल के नीचे खड़े हुए थे तभी तेज बारिश हुई और पंडाल में भर गई इसी वजह से पंडाल भड़बड़ा कर नीचे गिर गया जिससे यह हादसा हो गया घटना में श्याम कौशल नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 से 12 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए सभी को जरा अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

CS ने दी ये जानकारी

सिविल सर्जन सर चौरसिया ने बताया कि श्यामलाल कौशल जिला अस्पताल में मृत अवस्था में ले गए थे जिनकी मौत बागेश्वर धाम में ही पंडाल गिरने से हो गई थी जबकि नेहा खटीक घनश्याम इन दो लोगों को गंभीर चोटे आई थी इसके अलावा गुलाब देवी रेखा चंद रामदयाल यादव साक्षी शर्मा मधु देवी राजकुमार शर्मा ज्योति शर्मा और कामिनी ठाकुर को सामान्य छोटे आई हैं जिन्हें इलाज के बाद घर जाने के लिए कह दिया गया है|

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई ये कहानी

हादसे में घायल हुए घनश्याम लोढ़ा बताते हैं कि वह मध्य प्रदेश के गुण के रहने वाले हैं अपने एक साथी के साथ बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन करने के लिए आए हुए थे हम सभी लोग पंडाल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इंतजार कर रहे थे तभी तेज बारिश हुई और पंडाल में पानी भर गया देखते ही देखते पंडाल श्रद्धालुओं पर गिरा और लोग घायल हो गए हालांकि घायलों का कहना है कि घायल श्रद्धालुओं की संख्या 30 से 40 के बीच में है जिसमें से एक की मौत हो गई|

पहले ही दिन भर गया था 50 हजार वर्ग फिट पंडाल

गुरु पूर्णिमा महोत्सव की औपचारिक शुरुआत बुधवार से हो गई थी। तीन दिवसीय कथा करने एवं बागेश्वर सरकार को जन्मोत्सव की मंगल कामनाएं देने श्री धाम वृंदावन से पधारे कथा रसिक, वेद पुराण के साधक पूज्य पुंडरीक महाराज जिस स्थल पर कथा सुनाने पहुंचे वह 50 हजार वर्ग फीट पंडाल पहले ही दिन भर गया था। लाखों की संख्या में धर्म प्रेमी बागेश्वर धाम में डेरा जमाये है। यहां आने वाले धर्म प्रेमियों की सुविधा की दृष्टि से विशाल पंडाल बनाया गया था।

ये है इलाजरत

  • नेहा खटीक निवासी भीलवाड़ा, राजस्थान
  • रामदयाल यादव निवासी कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

गढ़ा गांव के इनको मामूली चोट आई

  • घनश्याम
  • गुलाब देवी
  • रेखा साक्षी शर्मा
  • मधु देवी
  • ज्योति
  • कामिनी ठाकुर

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

छतरपुर
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।