Shorts Videos WebStories search

गिली जमीन में धंसा झूला,झूले में फंसे दर्जनों लोग मचा हड़कंप देखिए घटना का वीडियो

खबरीलाल Desk

whatsapp

मध्य प्रदेश में इनदिनों लगातार बीते 24 घंटे से लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है। बारिश होने के कारण जहां मिट्टी दलदली बनी हुई है वहीं शारदेय नवरात्र के दौरान होने वाले आयोजनों में भी सुरक्षा के बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।प्रदेश के कई जिलों में मेलो का आयोजन शारदेय नवरात्रि के दौरान होता है जहां आयोजन समिति के द्वारा झूले भी लगवाए गए है।लेकिन सुरक्षा के मापदंडों को ताक में रखने के कारणों से छोटे-छोटे बच्चों सहित झूले में बैठने वालों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है।हादसा होने के बाद सिर्फ यही कह कर इतिश्री कर ली जाती है कि झूले में कोई अज्ञात टेक्निकल समस्या आई होगी।

देखिए वीडियो

ताजा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है।जहां मैदान की जमीन गिली हो जाने के कारण जिले के प्रसिद्ध खंडेरा मंदिर में लगे मेले में एक बड़ा झूला अचानक एक तरफ झुक गया। वही यह भी बताया जा रहा है कि झूला टूट गया था।हालांकि यह जांच के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा।लेकिन इस घटना से झूले में बैठे बच्चों सहित लोहगों में चीख-पुकार मच गई, गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित हैं।

मौके पर मौजूद पुलिस बल और स्थानीय लोगों ने तुरंत झूले पर चढ़कर सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा। इस त्वरित बचाव अभियान से एक बड़ा हादसा टल गया।देवनगर थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया ने बताया कि पैरों से चलने वाला झूला था, जो एक कुंदा टूटने के कारण एक तरफ तिरछा हो गया था। उन्होंने पुष्टि की कि झूले में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

हादसे के बाद मेले से झूले को पूरी तरह हटा दिया गया है। घटना के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। बता दें कि नवरात्रि के अवसर पर खंडेरा मंदिर परिसर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं, और इस दौरान परिसर में झूले सहित कई दुकानें लगी हुई हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

रायसेन
खबरीलाल Desk