Bhai Dooj Special Designer Red Saree: भाई दूज बहनों के लिए बेहद खास पर्व है इस दिन का बहने बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है, भाई दूज के खास अवसर पर हर बहन सजना-संवरना चाहती है, और सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती है, इस दिन की शॉपिंग हम कई दिन पहले से ही करना प्रारंभ कर देते हैं इस दिन पहनने के लिए आप रेड डिजाइनर साड़ी को पसंद कर सकते हैं इससे आपको भाई दूज पर एकदम मॉडल और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा जो आपकी खूबसूरती को अट्रैक्टिव बना देगी, देखिए भाई दूज पर पहनने के लिए रेड डिजाइनर साड़ी का क्लासिक कलेक्शन।
Net + Heavy Work Saree:
भाई दूज पर पहनने के लिए रेड हैवी वर्क के साथ यह डिजाइनर साड़ी आपको फैशनेबल लुक के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक प्रोवाइड कराती है, इस नेट फैब्रिक की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं, और इसके साथ आप ट्रेडिशनल जुड़े को बनाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं भाई भी करेंगे आपकी खूबसूरती की तारीफ।
Stone Work Red Organza saree:
भाई दूज पर पहनने के लिए ऑर्गेनजा फैब्रिक की यह साड़ी परफेक्ट है, यह एकदम हल्का फैब्रिक है इसके साथ आप बॉर्डर पर व्हाइट स्टोन वर्क देख सकते हैं इस सदी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को चुनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं, इस साड़ी को आप दिन भर कंफर्ट के साथ पहन सकती हैं और इसके साथ आप मॉडल और स्टाइलिश लुक के लिए ट्रेडिशनल गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन को पहन सकते हैं इससे आपका फेस्टिवल लुक एकदम परफेक्ट बन जाएगा।
Chiffon Silk Red Saree:
भाई दूज पर पहनने के लिए सिर्फ फोन फैब्रिक की यह सिल्क रेड साड़ी एकदम बेहतरीन ऑप्शन है, इसके साथ आप वी नेक के ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल कर सकते हैं, इससे आपका भाई दूज का फेस्टिवल एकदम यादगार बन जाएगा, इस तरह की साड़ी के साथ आप हाथों में डिजाइनर कंगन को पहन सकते हैं और कानों में गोल्ड ट्रेडिशनल झुमकियों को पहनकर अपने लुक को तैयार कर सकती हैं।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और परिजनों में शेयर करेंगे और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करें।












