Bridal Saree Collection: शादी के मौसम में यदि आप भी अपने ब्राइडल साड़ी कलेक्शन को सबसे अलग और खास बनाना चाहती है तो यहां मिलेंगे आपके लिए ब्राइडल साड़ी के बेहतरीन ऑप्शन, प्रिंटर वेडिंग में इस तरह की साड़ी से आपको फैशन से कंप्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा, ब्राइडल सरी कलेक्शन के साथ आपका फैशन भी बरकरार रहेगा और आपको ससुराल में हर दिन खूबसूरती का एक नया ही अंदाज मिलेगा इसके साथ आप ससुराल में सभी का दिल जीत सकती हैं, हर कोई आपके फैशन अंदाज का दीवाना हो जाएगा, इस तरह की साड़ी को आप गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी और ऑक्साइड ज्वेलरी के साथ मैच बना सकती हैं, यह आपको विंटर वेडिंग में रॉयल और ग्लैमर लुक प्रोवाइड कराती है।
Velvet Saree

विंटर वेडिंग में वेलवेट साड़ी कलेक्शन आपके ब्राइडल कलेक्शन को एक नई जान देती है, वेलवेट का फैब्रिक सॉफ्ट होता है और इसमें काफी गर्माहट होती है जो विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है, इसके साथ आप फैशनेबल डीप वी नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं जिसकी नेक लाइन और बैक डिजाइन मॉडल टच देता है, विंटर वेडिंग मैं आप इस सदी के साथ स्टेटमेंट वाली हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, जिससे आपको गॉर्जियस लुक मिलेगा।
Banarasi Saree

बनारसी साड़ी को विंटर वेडिंग के लिए डिजाइन किया जाता है, हैवी वर्क बनारसी साड़ी आपको वेडिंग पार्टी में सबसे अलग और अट्रैक्टिव लुक प्रोवाइड कराती है, बनारसी साड़ी के साथ आप खूबसूरत ब्राइडल बैंगल्स और पारंपरिक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं इससे आपको वेडिंग में मॉडल क्वीन लोक मिलेगा सभी आपके फैशन अंदाज के दीवाने हो जाएंगे, इस सदी के साथ आप फुल स्लिप्स का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं जो विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट रहेगा।
फैशन टिप्स:-
• विंटर वेडिंग में आप फैशनेबल फुल स्लीव्स और स्टैंड कॉलर वाले ब्लाउज को चुने।
• आधुनिक और ट्रेडिंग एथेनिक लुक के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी और स्टेटमेंट वाले फैशनेबल हैंड बैग को सेलेक्ट करें।
• विंटर वेडिंग में आप एथेनिक लुक्स के साथ ब्राइडल शूज को पहन सकती हैं जिससे आपको मॉडल और लाजवाब अंदाज मिलेगा।
• विंटर वेडिंग में आप साड़ी के साथ पश्मीना या कश्मीरी शॉल कैरी कर सकती हैं जिससे आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आप सभी को बेहद पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों और परिजनों में शेयर करें और ऐसी ही आर्टिकल सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करें।











