25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

वैलेंटाइन डे के दिन पिट गए भाई और बहन जाने पूरा मामला

आज वैलेंटाइन डे के दिन उज्जैन के टावर चौक में भाई बहन के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है । जिसमें खिचड़ी संचालक ने दोनों भाई बहन के साथ मारपीट की है । जिसके बाद लड़की ने ठेले ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आज वैलेंटाइन डे के दिन उज्जैन के टावर चौक में भाई बहन के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है । जिसमें खिचड़ी संचालक ने दोनों भाई बहन के साथ मारपीट की है । जिसके बाद लड़की ने ठेले पर पूरा गुस्सा निकाल दिया । घायल अमृता के घर पर दीपक शेखावत की पत्नी ने कुछ दिन पूर्व मारपीट भी की थी । जिसकी शिकायत इंदौर के थाने में दर्ज करवाई गई है आज फोन लगाने को लेकर दोनों भाई बहन दीपक शेखावत से चर्चा करने आए थे इसी दौरान मारपीट की यह घटना हो गई ।

उज्जैन के टॉवर चौराहे पर खिचड़ी का ठेला लगाने वाले दीपक शेखावत ने अपने साथियों सहित वहाँ पहँचे भाई – बहन के साथ मारपीट कर दी । मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे दीपक शेखावत से इंदौर के परदेशी पूरा क्षेत्र से आई अमृता यादव और रोहित यादव बातचीत कर रहे थे । इस दौरान दोनों के बीच विवाद बड़ा जिसके बाद खिचडी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाई बहन को लाठी डंडे से घायल कर दिया और इनके बीच जमकर मारपीट हुई । ताबड़तोड़ हुई इस मारपीट की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहाँ लोगों का जमावाड़ा लग गया । वीडियो में खिचड़ी संचालक अपने साथियों से दोनो भाई बहन को मारने की बात करते दिखाई दे रहा है । इंदौर से आई युवती अमृता यादव में बताया कि पूर्व में दिलीप शेखावत अपनी दूसरी पत्नी को मेरे खिलाफ भड़काता है कि अमृता बार-बार फोन लगाती है, जिसको लेकर उसकी पत्नी ने इंदौर में आकर मारपीट की थी इसी बात को लेकर चर्चा करने के लिए हम उज्जैन आए थे लेकिन दिलीप शेखावत ने अपने साथियों के साथ हमारे साथ मारपीट कर दी जिसमें मेरा भाई और में घायल हुई हूँ ।

मारपीट के बाद युवक और युवती ने दिलीप शेखावत का खिचड़ी का ठेला और अन्य सामग्री में जमकर तोड़फोड़ कर दी । कुछ ही देर में पुलिस वहाँ पहुँची । दोनों घायल भाई बहन लहूलुहान हालत में उज्जैन के माधव नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाने के लिए पहुंचे ।उज्जैन पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया है । माधव नगर थाना पुलिस ने एक खिचड़ी संचालक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।

error: NWSERVICES Content is protected !!