Shorts Videos WebStories search

राजस्व विभाग की लेटलतीफी से तंग किसान सुसाइड नोट लिख झूला फंदे पर

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश सरकार की किसानों को लाभ का धंधा बताने वाली तमाम योजनाएं जमीनी स्तर पर कारगर नहीं है । छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ ब्लाक के नर्सला गांव के किसान ने शासन से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने आत्महत्या का जिम्मेदार अधिकारियों को ठहराया है।

 यह भी पढ़े : चमत्कारी रुद्राक्ष पाने के लिए 02 महिलाओं सहित एक 3 वर्ष के बच्चे की मौत,73 हुए घायल,जानिए आखिर क्या हैं इस रुद्राक्ष में

इसके पूर्व में भी यह किसान 2 बार जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। किसान ने सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल किसान नरेश पिता गुलाबचंद 60 साल पिछले चार पांच सालों से अतिक्रमण और सीमांकन को लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। प्रशासन के तमाम अधिकारी किसान की इस समस्या को टालते रहे। उसे तारीख पर तारीख मिलती रही। इस दौरान किसान ने एक बार मोहखेड़ में और एक बार कलेक्टरेट में जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाबजूद अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। किसान फिर भी अधिकारियों के चक्कर लगाते रहा। आखिरकार परेशान होकर किसान नरेश ने जिस जगह सीमांकन होना था, उसी जगह तड़के सुबह पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि अधिकारी पिता की समस्या का हल कर देते तो आज जीवित होते। अधिकारियों की वजह से ही मेरे पिता ने आत्महत्या की है। परिजनों ने कहा है ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

यह भी पढ़े : जानिए क्या हुआ जब सड़क पर ही पर्यटकों को मिल गया जंगली हाथी

Khabarilal

मृतक के पुत्र संदीप ने बताया कि मेरे पिता सहित चार भाई है। जिनकी कुल 26 एकड़ खेती है। इसी खेती का चार साल पहले बटवारा हुआ है। इस बटवारे से वह असंतुष्ट था। जिसको लेकर मृतक ने आवेदन किया था। तहसील कार्यालय में प्रकरण विचाराधीन था। इस आवेदन का लेकर चार साल से लगातार चक्कर काट रहा था। आत्महत्या की यही मुख्य वजह बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका में हुआ संशोधन खत्म की गई  माइनस मार्किंग

बताया जाता है कि किसान सम्पन्न परिवार से था। उसका बड़ा बेटा बैंक में मैनेजर है। छोटा बेटा आईआईटी कर रहा है। मझला बेटा मृतक के साथ खेती करता था। मृतक ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट में तहसील अधिकारियों पर आरोप लगाए है। मेरे काम नहीं हुए है। इसलिए आत्महत्या कर रहा हूँ।

यह भी पढ़े : ग्राहक ने बैंक मैनेजर के ऊपर में पेट्रोल डाल की आग लगाने की कोशिस,जाने पूरा मामला

 

 

 

छिंदवाड़ा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!