Shorts Videos WebStories search

मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 19 फरवरी को ओदरी और बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जरहा से प्रारंभ होगी विकास यात्रा

Content Writer

whatsapp

Umaria News :   कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि 19 फरवरी को मानपुर  विधानसभा क्षेत्र में ओदरी ग्राम  से विकास यात्रा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी जिसका समापन अमिलिहा  में होगा। यात्रा के प्रभारी मुकेष अवधिया ब्लाक समन्वयक होगे। यात्रा के दौरान ओदरी में हितग्राही मूलक योजना, कार्यक्रम जनसंवाद, बकेली में नाली निर्माण कार्य, शिलान्यास, अमृत सरोवर बकेली का लोकार्पण, सीएससी निर्माण कार्य, दोपहर 12 बजे मेढ़की में नादीप, मरम्मत कार्य, इटौर सी एस सी निर्माण कार्य मेढ़की का लोकार्पण , जन संवाद, बड़वाही में पुस्कर धरोहरा ददराटोला तालाब का लोकार्पण, सायं 4 बजे पहडिया में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का लोकार्पण, मीनाक्षी तालाब अहिवरन के खेत के पास शिलान्यास महरोई में महिलाओ द्वारा स्व सहायता समूह आदि द्वारा की पहल के कार्यक्रम आयोजित होगे।

यह भी पढ़े : उमरिया में विकास यात्रा के दौरान विधायक ने लाभान्वित हितग्राहियो से किया जनसंवाद

बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जरहा से प्रारंभ होगी विकास यात्रा

कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि 19 फरवरी को बांधवगढ़  विधानसभा क्षेत्र में जरहा ग्राम  से विकास यात्रा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी जिसका समापन कठौतिया में होगा। यात्रा के प्रभारी अभिनंदन चौधरी  उप यंत्री होगे। यात्रा के दौरान जरहा में परलोकेषनल टैंक वदिया नाला में लोकार्पण, ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, नरवार 29 में अमृत सरोवर मोहनिया नाला का लोकार्पण, ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम , सीसी रोड सकरवार स्कूल के पास घोघरा नदी का लोकार्पण, दोपहर 12 बजे गोपालपुर में परलोकेषनल टैंक व बचहा नाला के पास गोपालपुर मे लोकार्पण, ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, परलोकेषनल टैंक जोरहा नाला के पास लोकार्पण, नयागांव कटंगी में कपिलधारा कूप दीपचंद सिंह शिलान्यास , कपिलधारा कूप का लोकार्पण, योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, जुडवानी में ग्रामीण जनो को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, परलोकेशनल टैंक घोघरा नाला शद्दू सिंह के खेत के पास लोकार्पण विकास यात्रा के दौरान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका में हुआ संशोधन खत्म की गई  माइनस मार्किंग

दोपहर 2 बे भनपुरा में मत्स्य पालक कृषको के सदस्यो से चर्चा, उत्पादन तथा हितलाभ वितरण, ग्रामीण जनो को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम , जन सभा का आयोजन, कछारी में गोवंष संवर्धन , पालकों, गौ सेवकों, दुग्ध संग्राहको से चर्चा एवं गौवंषी संवर्धन पर जानकारी दी जाना, ग्रामीण जनो को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, सीसी रोड का षिलान्यास ग्राम कर्री,  सायं 4 बजे बोदली टिकरिया में परलोकेषनल टैंक का षिलान्यास, मत्स्य कृषको , समितियो के सदस्यों से चर्चा, हितलाभ वितरण, जन सभा का आयोजन, करही में ग्रामीण जनों केा शासन की योजनाओं की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, स्वच्छता कार्यक्रम एवं जन सभा का आयोजन, सीसी रोड का षिलान्यास, सायं 5 बजे बेलसरा में नल जल योजना का भूमिपूजन परलोकेषन टैंक कुरलहा नाला का षिलान्यास, ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओ की जानकारी, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा का आयोजन, सायं 6 बजे कठौतिया में पुलिया निर्माण छिंदनटोला का षिलान्यास, ग्रामीण जनो को शासन की योजनाओ की जानकारी, जन चौपाल कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम होगा।

यह भी पढ़े : शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका में हुआ संशोधन खत्म की गई  माइनस मार्किंग

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।