लाठी चार्ज : जिले में कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे थे।इसी दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई।वही कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुलिस पर लाठी चार्ज के आरोप लगाए,कांग्रेस ने जिले में कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाकर यह प्रदर्शन किया है।बता दें जिले की सभी सातों विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।
यह भी पढ़ें : Kendriya Vidyalaya : विभिन्न पदों पर निकली हैं शिक्षकों की भर्ती नही देनी होगी परीक्षा
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प :
फव्वारा चौक में जिला महिला कांग्रेस सहित जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुपके से पुतला लाया और उसमें आग लगा दी। पुतले को बुझाने के चलते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई।
यह भी पढ़ें : 84 कोसीय परिक्रमा : चित्रकूट धाम में 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : KolMahaKumbh : गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
दरअसल कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा के श्याम टॉकीज इलाके में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । कांग्रेस का कहना है कि लगातार प्रदेश सहित जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है दोबारा ऐसा कोई भी अपराधी कुकृत्य करने की ना सोचे इसलिए अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सीधी बस हादसा : 14 की मौत 50 से अघिक घायल सुनिए क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
गौरतलब है कि कल शुक्रवार को फव्वारा चौक में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहे जाने वाले बयान पर जलाया था ।
इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ का पुतला पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आसानी से भाजपा नेताओं ने जलाया और किसी ने रोका तक नहीं लेकिन जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आये तो पुलिस के द्वारा उनसे बर्बरता की गई।