Shorts Videos WebStories search

लूट का मास्टरमाइंड पुलिस का भूतपूर्व जवान गिरफ्तार

Editor

whatsapp

उमरिया पुलिस द्वारा थाना पाली अंर्तगत अंधी लूट के प्रकरण का अंतिम व मुख्य आरोपी गिरफ्तार घटना में फरियादी से लूटा गया मोबाइल एवं 1200/- रूपये जप्त

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन : वेलेंटाइन डे के दिन लिए थे 7 फेरे लाखों का सामान लेकर भागी नई नवेली दुल्हन

थाना पाली के अपराध क्रमांक 75/23 धारा 394 ताहि के मामले में फरार मुख्य आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह बरकडे उम्र 23 निवासी शहडोल को पाली पुलिस द्वारा काफी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही कर जिला इंदौर से दस्तयाब किया गया ।बता दे कि उक्त आरोपी के पिता की मौत के बाद अनुकम्पा नियुक्ति से देश भक्ति और जन सेवा के लिए पुलिस की नौकरी जॉइन की थी। लेकिन बाद में अपराध की दुनिया मे कदम रख दिया।

यह भी पढ़ें : Crime News : डंडे से पीट पीट कर दामाद ने सास ससुर को उतारा मौत के घाट

Khabarilal
लूट का मास्टरमाइंड पुलिस का भूतपूर्व जवान गिरफ्तार
Photo : Social Media

यह भी पढ़ें : प्यार में मिला धोखा लटकने से पहले वीडियो बना बताई पूरी कहानी | See Vedio

गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में आरोपियों द्वारा हार्डवेयर दुकान मालिक के साथ सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसकर पिस्टल दिखाकर फरियादी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । प्रकरण में कुल 03 में से 02 आरोपिंयो को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था , प्रकरण में केवल एक ही आरोपी फरार था ।

यह भी पढ़ें :  Crime News : साले और उसके परिवार को साथ में जलाकर मारने प्रसूता वार्ड में फरीद ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार एवं अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा 30 हजार रूपये का इनाम उद्घोषित किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा विवेचना टीम को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्यवाही करने समय-समय पर निर्देशित किया गया जिसके परिणामस्वरूप विवेचना टीम द्वारा काफी लगन मेहनत से आरोपी के संबंध में बारीकी से जानकारी एकत्रित कर ,मुख्य आरोपी को जिला इंदौर से दस्तयाब कर पाली लाकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया ,आरोपी की निशादेही पर फरियादी से लूटा गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन एवं 1200/- रूपये जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर , माननीय न्यायालय उमरिया पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें : Crime News : घोल्लापाट के जंगल में मिला नर कंकाल

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में डॉ जितेन्द्र सिंह अनु. अधि. पुलिस पाली के नेतृत्व में निरीक्षक आर. के. धारिया. , उनि मनीष सिंह, उनि मुकेश मर्सकोले, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, प्र.आर. 155 पुष्पराज सिंह, प्रआर. 236 कमलेश, प्रआर. 227 महेश, आर. 266 अनिल, आर. 03 यशवंत, प्र.आर. चा. 235 अजय एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

यह भी पढ़ें 

Featured News उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!