25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मधुमक्खियों के काटने से एक कि मौत 17 घायल

मधुमक्खियों के हमले से 1 गांव में दहशत फैल गई है। इस गांव के 18 लोगों को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बनाया है। मधुमक्खियों के काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है जबकि 17 लोग मधुमक्खियों के काटने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मधुमक्खियों के हमले से 1 गांव में दहशत फैल गई है। इस गांव के 18 लोगों को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बनाया है। मधुमक्खियों के काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है जबकि 17 लोग मधुमक्खियों के काटने से घायल हो चुके हैं। 3 लोगों का अभी भी अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें : झाड़ियों में छिपे बाघ ने वृद्ध पर किया हमला

दरअसल यह पुरा मामला भिंड जिले के बरकापुरा गांव का है। बरकापुरा गांव में रहने वाले नेतराम कुशवाहा के खेत पर कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ रिश्तेदार भी शामिल होने के लिए आए हुए थे। हंसी खुशी का माहौल था और कार्यक्रम में पूजा-पाठ भी चल रहा था। पूजा पाठ के दौरान हवन शुरू कर दिया गया लेकिन इस हवन का धुआं खेत पर खड़े बरगद के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खी के छत्ते को भी लगने लगे की वजह से मधुमक्खियां छत्ता छोड़कर उड़ने लगी और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को काटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामले में चार आरोपियों केa खिलाफ FIR दर्ज

मधुमक्खियों ने कार्यक्रम में लोगों को जैसे ही काटना शुरू किया तो कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से मधुमक्खियों से अपनी जान बचाई लेकिन बहुत ही कम समय में मधुमक्खियों ने 18 लोगों को बुरी तरह काट कर घायल कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग नेतराम भागते समय जमीन पर गिर गए। मशुमखियो ने उन्हें काटकर गभीर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें : Zee ने बीच मझदार में छोड़ा साथ तो ददन बने पत्रकार पोहा वाला

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नेतराम कुशवाहा की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मधुमक्खी के काटने से कम घायल हुए लोग अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आ गए लेकिन नेतराम कुशवाहा की पत्नी और उसकी पोती अभी भी बिस्तर पर पड़े हैं। नेतराम कुशवाहा की मौत के बाद उन के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों का पहुंचना जारी है।

यह भी पढ़ें : अभी अभी :मध्यप्रदेश के मुरैना में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेतराम कुशवाहा के परिजनों का कहना है उन्हें कतई अंदाजा नहीं था कि हंसी खुशी भरे माहौल में मधुमक्खियों का छत्ता उनके लिए इतनी बड़ा संकट खड़ा कर देगा। मधुमक्खियों की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को नही लगी।

यह भी पढ़ें 

Artical by आदित्य

follow me on facebook 

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!