Shorts Videos WebStories search

लाडली बहना योजना : प्रदेश में 32 लाख फॉर्म भरते ही मुख्यमंत्री को सताने लगी यह चिंता दिए यह निर्देश

Content Writer

whatsapp

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की प्रगति के संबंध में जिला कलेक्टर्स के साथ निवास से वी.सी. के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कई जनप्रतिनिधि भी वर्चुअली शामिल हुए।

शिविरों के बाहर असामाजिक तत्व हो रहे एक्टिव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे शिविरों में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और जन-प्रतिनिधियों द्वारा योजना के प्रावधानों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। शिविरों में कुछ तत्व बहनों को योजना में अधिक राशि देने के वायदे कर बहकाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता हुई तो शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी मान कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित

सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेश के ऐसे जिले जो अन्य प्रांतों की सीमा से लगे हुए हैं, वहां प्रदेश के बाहर के आवेदक योजना का लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे प्रयास नियम विरूद्ध हैं, ऐसे आवेदनों को किसी भी स्थिति में स्वीकृत नहीं किया जाएगा। गलत जानकारी देकर पड़ोसी राज्यों के आवेदक योजना का लाभ नहीं ले सकते। सीमावर्ती जिले में यह ध्यान रखें कि बाहर के आवेदक न आएँ। कलेक्टर्स ऐसे मामलों पर नजर रखें और आवश्यक कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त 6 को कारण बताओ नोटिस जारी

बैंको का मिल रहा सहयोग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना के लिए आधार लिंक बैंक खातों को आवश्यक माना गया है। इसके लिए किए जा रहे कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है। रामनवमी के त्यौहार के दिन भी जिलों में आवेदन-पत्र भरे गए। अनेक जिलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने ऐसे जिलों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : कार्य में लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

किया जाए योजना का प्रचार प्रसार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न माध्यमों से योजना का अच्छा प्रचार हुआ है। योजना की जानकारी ग्राम-ग्राम तक पहुंचाने के लिए दीवार लेखन उपयोगी माध्यम है। अनेक जिलों में दीवार लेखन का उपयोग कर बहनों को योजना के प्रावधान बताए जा रहे हैं, यह प्रशंसनीय प्रयास है। शहरी क्षेत्रों में सोशल मीडिया के उपयोग से भी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में लाखों बहनों तक जानकारी पहुंची है। प्रदेश में योजना के प्रपत्र भरवाने का कार्य भी तेज हो चला है। एक अभियान के रूप में इस कार्य को किया जा रहा है। अभी तक 32 लाख से ज्यादा बहनें योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : MP Breaking: निगम और प्राधिकरण अध्यक्ष-उपाध्यक्षों को मिला कैबिनेट और राज्य मंत्री का दर्जा, आदेश जारी, देखें सूची

जनता हाथोंहाथ ले रही योजना को

जन-प्रतिनिधियों ने बताया-योजना के लिए दिख रहा है उत्साह और मिल रहें सुझाव सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि योजना के लिए निरंतर प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। सप्ताह में एक अवकाश का प्रावधान भी किया जा सकता है। सागर के सुशील तिवारी ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों और जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से यह योजना बहुत सफल होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति बहनें आभार व्यक्त कर रही हैं। नगरीय क्षेत्र में मातृ शक्ति में उत्साह है, ऐसी क्रांतिकारी योजना के लिए अनेक जन-प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद दे रहे हैं। धार जिले से चर्चा में जुड़ी विधायक नीना वर्मा ने कहा कि योजना महिलाओं के लिए लाभकारी है। रीवा जिले से विधायक केदार शुक्ला, सीहोर जिले से करण सिंह वर्मा, खण्डवा जिले से विधायक देवेन्द्र वर्मा और उज्जैन जिले से विधायक पारसचंद्र जैन ने भी अनेक सुझाव दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देश

  • योजना के लिए प्रक्रिया से जुड़ी दिक्कत न हो। कलेक्टर्स, बैंकर्स से चर्चा करें।
  • तकनीकी समस्याओं को दूर किया जाए।
  • सोशल मीडिया पर प्रपत्र भरवाने का भी चित्र सहित प्रचार करें।
  • यथा संभव वॉल पेंटिंग, जागरूकता रथ और गीत प्रसारण से जानकारी दी जाए।
  • प्रपत्र भरवाने में अधिक भीड़ होने पर टोकन की व्यवस्था की जा सकती है।
  • सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना फॉर्म pdf मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना लाडली बहना योजना documents लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!