राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर छिंदवाड़ा शीतला पटले द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थिति देने पर जिले में 4 नायब तहसीलदारों की प्रभारी तहसीलदार और 6 राजस्व निरीक्षकों की प्रभारी नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर आगामी आदेश तक के लिये पदस्थापना की गई है । प्रभारी तहसीलदार सौंसर श्री विक्रम सिंह ठाकुर को पूर्ववत नायब तहसीलदार चौरई के पद पर पदस्थ किया गया है । इसी प्रकार सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन के प्रशिक्षण हेतु 19 अप्रैल 2023 तक तहसीलदार चौरई के स्वतंत्र प्रभार में पदस्थ होने के कारण प्रभारी तहसीलदार श्री राजेन्द्र सिंह टेकाम 19 अप्रैल तक उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
यह भी पढ़ें : मिशनरी स्कूल की लैब में जाँच टीम को मिला मानव भ्रूण मचा हडकंप
कलेक्टर शीतला पटले द्वारा नायब तहसीलदार भावना मलगाम की प्रभारी तहसीलदार सौंसर, राजेन्द्र सिंह टेकाम की प्रभारी तहसीलदार चौरई, शोभना ठाकुर की प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ और रूपेश्वरी कुंजाम की प्रभारी तहसीलदार बिछुआ के पद पर पदस्थापना की गई है । इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक राजीव नेमा की प्रभारी नायब तहसीलदार दमुआ, राजेश कुमार पटवा की प्रभारी नायब तहसीलदार पांढुर्णा, अशोक कुमार अडमे की प्रभारी नायब तहसीलदार सौंसर, राजेन्द्र प्रसाद खंपरिया की प्रभारी नायब तहसीलदार परासिया, के.सी.राम चौकसे की प्रभारी नायब तहसीलदार सौंसर और प्रकाश परते की प्रभारी नायब तहसीलदार तामिया के पद पर पदस्थापना की गई है ।
यह भी पढ़ें :
लोकायुक्त कार्यवाही : आरक्षक 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
शिवराज सरकार का तोहफा: अध्यक्ष पार्षदों और महापौर का बढ़ा मानदेय
: सहायक संचालक उद्यान को कारण बताओ नोटिस जारी करने कलेक्टर दिए निर्देष