जअंड।नगर की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण हेतु नगर परिषद उपाध्यक्ष बसंती सूरजमल पिपलिया एवं वार्ड 17 के पार्षद सचिन यादव के द्वारा आज नगर के सीएम राकेश चौहान को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया की नगर में विगत 6 माह से मच्छरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है इसे तत्काल शुरू किया जाए और दूसरी समस्या यह बताइ कि पिछले 15 दिनों से नगर में पेयजल काफी दूषित और मटमैला आ रहा है इसे शीघ्र सुधार क्या जावे अन्यथा सात दिवस में निराकरण नहीं होने पर जनहित में नगर नगर परिषद की उपाध्यक्ष बसंती बाई सूरजपोल पिपलिया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे यह जानकारी नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया के द्वारा दी गई.
Article By हेमन्त नागझिरिया