शादी के पहले हो गया प्रेगनेंसी टेस्ट दुल्हन निकल गई गर्भवती उठे कई सवाल !
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर हुआ प्रेग्नेंसी टेस्ट,उठे सवाल !डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत युवतियों के स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का मामला सामने आया है। इस आयोजन के लिए कई लोगों ने आवेदन किया था लेकिन 219 जोड़ों को ही इसका लाभ मिल पाया है। इस दौरान बजाग जनपद क्षेत्र की ग्राम बछरगाँव निवासी युवती आरोप लगाए है कि उसका स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ प्रेग्नेंसी टेस्ट बजाग स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जिसमें वह पॉजिटिव आई है और उसका नाम योजना से हटा दिया गया।
कानून के दायरे में रहकर की गई कार्रवाई : BMO
इस बात को लेकर जब बजाग जनपद क्षेत्र के बीएमओ गोपाल मरावी से बात की गई तो उन्होंने दलील दी है कि इसमें सिकिलसेल टेस्ट का है जिसमे आने वाले संतान को काफी तकलीफ झेलना पड़ता है,इस वजह से वर और वधु दोनो का सिकिल सेल की जांच होना चाहिए,साथ मे बहुत सी कन्याएं ओर वर वधु प्रेम प्रसंग में रहते है,और उस दरमियान अगर प्रेग्नेंसी हो जाता है तो बाद में विवाद का कारण बन सकता है,इस वजह से दोनों पक्षों को समझाइश दी जाती हैं और दोनों अगर सहमत है तो पात्रता और शुभकामना के साथ शादी कराने की सलाह दी जाती है,
यह भी पढ़ें : उमरिया न्यूज़ : पोल मेंटीनेंस में लगेगा 8 घण्टे का समय जिले के इन स्थानों में विद्युत व्यवस्था रहेगी बाधित
संदेहास्पद जोड़ो का कराया टेस्ट : BMO
बजाग बीएमओ गोपाल मरावी ने आगे बताया कि जो दो थोड़ा संदेहास्पद था जो ऐसा लग सकता था कि इनका ऐसा ऐसा है प्रेम प्रसंग वालों का किया गया है सभी का नही किया गया है,पॉजिटिव के बारे में बीएमओ ने कहा कि कन्फर्म नही है ध्यान नही है। जांच समिति के द्वारा जांच किया जाता है कि वर वधु पात्र है या नहीं। प्रेगनेंसी टेस्ट अपात्रता का कारण नही है दूसरे कारण हो सकते है।
यह भी पढ़ें : सांप्रदायिक सौहार्द की नायब तस्वीर मुस्लिमों ने परशुराम जयंती की शोभायात्रा का फूल माला से किया स्वागत
प्रेगनेंसी टेस्ट पर विधायक ने उठाए सवाल
वही इस मामले को लेकर डिंडोरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने आपत्ति उठाते हुए है कि यह युवतियों की निजता का हनन है,पूरी तरह से उल्लंघन है और कैसे इसमें परीक्षण करेंगे बहुत गंभीर विषय है,और इसमें नियम प्रक्रिया में शासन प्रशासन को स्पस्ट करना चाहिए,
यह भी पढ़ें : बिलासपुर से चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनें हुई रद्द फटाफट चेक कर लें अपडेट
सभी जोड़ो का किया गया टेस्ट
मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बजाग जनपद और करंजिया जनपद क्षेत्र के मध्य ग्राम गाड़ासरई में आयोजित किया गया। इस आयोजन में बजाग और करंजिया ब्लॉक के रहने वाले 219 जोड़ों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लिया। वही आयोजन को लेकर आरोप लगे है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए युवतियों को मेडिकल टेस्ट कराना पड़ेगा। जिसमें कुछ युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जांच को ठहराया सही
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को जनकल्याणकारी बतलाते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक पर राजनीति करने का आरोप लगाया है साथ ही लड़कियों के मेडिकल टेस्ट के नाम पर किये गए प्रेग्नेंसी टेस्ट को वे एक तरह से जायज ठहराते हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी से जब प्रेग्नेंसी टेस्ट को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो साहब गोलमोल जवाब देते हुए दिखे लेकिन बाद में वो भी प्रेग्नेंसी टेस्ट की बात को न सिर्फ कैमरे पर कबूला बल्कि उनका कहना यह था की जो उन्हें निर्देश प्राप्त हुए थे उसका पालन किया गया है।
Article by : आदित्य
यह भी पढ़ें
- Atik Asaraf का कातिल Akhilesh Yadav के काफिले में क्या कर रहा है ? पढ़िए क्या है पूरा मामला
- Free Gold Coin Offers : अक्षय तृतीया पर यहाँ सोना खरीदने पर मिल रहा है फ्री गोल्ड कॉइन साथ ही बंपर डिस्काउंट
- अलग अलग सुसाईड नोट लिखकर दो युवक एक साथ लटक गए फंदे पर