अमरपुर चौकी अंतर्गत महरोई-खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन के बीच भरौली रेलवे पुलिया के पास गिट्टी डस्ट परिवहन कर रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर शनिवार की सुबह हादसे का शिकार हो गया है।
यह भी पढ़ें :लांचिंग के पहले ही OPPO F23 5G के फीचर्स और कीमत हुई लीक फटाफट चेक करें पूरी जानकरी
यह भी पढ़ें : Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट
इस हादसे में घटना स्थल पर चालक प्रेमलाल प्रजापति उम्र करींब 30 से 35 वर्ष निवासी डिगिया के मौत की खबर है।बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर अमरपुर के ग्राम डिगिया का ही है,जो ग्राम बीचपुरा (ददरा ) से गिट्टी डस्ट लेकर ग्राम डिगिया जा रहा था,इसी दौरान भरौली पुलिया के पास हादसे का शिकार हुआ है।
यह भी पढ़ें : पलंग में चढ़कर इंडियन कोबरा ने बनाया अपना शिकार भूतप्रेत का साया समझ करवाते रह गए झाडफूंक हुई मौत
इस घटना में जिस चालक की दर्दनाक मौत हुई है,बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का मालिक वही था,हालांकि इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नही हुई है।