25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

See Vedio : घोडें को पसंद नही आई गाने की धुन देखिए फिर घोड़े ने क्या किया दुल्हे के साथ ?

शादी विवाह के सीजन में, बैंड  बाजा और बराती फूल मूड में नजर आ रहे हैं। लेकिन बैतुल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां बरातियों के साथ साथ जिस घोड़े पर दूल्हा सवार वो घोड़ा भी फूल ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

शादी विवाह के सीजन में, बैंड  बाजा और बराती फूल मूड में नजर आ रहे हैं। लेकिन बैतुल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां बरातियों के साथ साथ जिस घोड़े पर दूल्हा सवार वो घोड़ा भी फूल मूड में आ गया फिर जो हुआ वो आप खुद ही अपनी आंखों से देख लीजिए।

हैं ना मजेदार ,,, दरअसल  बैतूल के मुलताई  तहसील के ग्राम टेमझिरा में एक बारात आई थी। घोड़े पर सवार दूल्हे के सामने बैंड बाजों पर बाराती भी ठुमके लगा रहे थे। इसी बीच घोड़े वाले ने अपने घोड़े के हुनर का भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर तक तो घोड़ा नाचता रहा पर शायद घोड़े को गाने की धुन पसंद नही आई और एक समय ऐसा आया कि घोड़ा ने दो पैरों पर खड़ा होना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था दूल्हे की शामत आनी थी सो आ गयी , घोड़े ने ऐसी जम्प लगाई की दूल्हा नीचे और घोड़ा दूल्हे के ऊपर, और बारात में हड़कम्प, बताया जा रहा है कि, इस घटना में दूल्हे को हल्की चोटें भी आई। अब जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उन दूल्हों में दहशत देखी जा रही है जिनकी बारात घोड़े पर निकलने वाली है।

Article By आदित्य विश्वकर्मा 

error: NWSERVICES Content is protected !!